Tecno Camon 20 Premier 5G Launched: टेक्नो ने भारत में अपनी Camon Series का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे देश में 30000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में उपलब्ध कराया गया है। Camon 20 Premier 5G इस सीरीज में सबसे एडवांस्ड है और इसमें डाइमेंसिटी चिपसेट मिलता है। इसके अलावा, सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ आने वाला यह देश का पहला फोन है। Tecno Camon सीरीज के इस हैंडसेट में 512GB तक स्टोरेज, 8GB तक रैम जैसे फीचर्स हैं। जानें कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Tecno Camon 20 Premier 5G कीमत
कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल डिवाइस की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हैंडसेट की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर 15 जुलाई से शुरू होने वाली Prime Day सेल में होगी।
Tecno Camon 20 Premier 5G स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। टेक्नो के इस फोन में ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Tecno Camon 20 Premier 5G में सेंसर-शिफ्ट OIS और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक रिंग एलईडी फ्लैश भी मिलते हैं। कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS के साथ आता है।
टेक्नो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर्स, ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।