Tecno Camon 20 Avocado Art Edition को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए वेरियंट को रेगुलर वेरियंट से अलग डिजाइन में उपलब्ध कराया गया है। नए Avocado Art Edition में बैक पैनल पर लाइट ग्रीन कलर के साथ प्रीमियम लेदर फिनिश मिलती है। बैक पैनल पर उभरा हुआ टेक्स्चर और आर्टिस्टिक ग्रैफिटी देखी जा सकती है।
गौर करने वाली बात है कि Tecno Camon 20 Series में इससे पहले Mr. Doodle Edition Tecno Camon 20 Pro और Premiere एडिशन भी लॉन्च हो चुके हैं। टेक्नो कैमॉन 20 एवोकाडो आर्ट एडिशन को देश में 20,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। जानिए टेक्नो स्मार्ट कैमॉन 20 के स्पेशल एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition: भारत में कीमत
टेक्नो कैमॉन 20 के एवोकाडो आर्ट एडिशन को ऐमजॉन इंडिया और देशभर के बड़े रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट को 15,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है।
TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition: फीचर्स
टेक्नो कैमॉन 20 एवोकाडो आर्ट एडिशन को रियर पर लाइट ग्रीन कलर में एम्बोज्ड टेक्स्चर और ग्रेफिटी के साथ उपलब्ध कराय गया है। स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ आता है।
बता दें कि रेगुलर टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज को Predawn Black और Serenity Blue कलर में लॉन्च किया गया है। ब्लैक कलर वेरियंट प्लास्टिक बैक पैनल जबकि ब्लू कलर वेरियंट फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है। एवोकाडो आर्ट एडिशन में भी फॉक्स लेदर बैक पैनल को बरकरार रखा गया है। डिजाइन के अलावा नए एडिशन में सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल टेक्नो कैमॉन 20 वाले ही हैं।
टेक्नो के इस फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 13 के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 2EEMC2 GPU मिलता है। हैंडसेट में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मौजूद है।
TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, FM रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
