Tecno Camon 20 Series Launched: टेक्नो ने अपनी नई Camon 20 Series के स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। नई टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज में कंपनी ने Camon 20, Camon 20 Pro, Cmaon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier हैंडसेट पेश किए हैं। इन डिवाइस को पिछले साल (2022) कैमॉन 19 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। जानें टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज कीमत व फीचर्स के बारे में…
Tecno Camon 20 series specifications
टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज के सभी स्मार्टफोन को एक जैसी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है और इनमें एक यूनीक पेंटागोनल-शेप वाला कैमरा आइलैंड मिलता है। इन स्मार्टफोन में बैक पैनल एक जियोमीट्रिक पैटर्न डिजाइन दी गई है। चारों फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इन हैंडसेट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 Pro में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और AI लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। कैमॉन 20 प्रो 5जी में भी प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। लेकिन तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल बोकेह है और प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट भी करता है।
वहीं Camon 20 Premier में 50 मेगापिक्सल RGBW प्राइमरी सेंसर है जो सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस भी मौजूद हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टेक्नो कैमॉन 20 और कैमॉन 20 प्रो में मीडियाटेक हीलियो G85 और G99 चिपसेट दिए गए हैं। प्रो मॉडल का 5G वेरियंट, हाल ही में लॉन्च हुए डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ आता है। वहीं कैमॉन 20 प्रीमियर में भी डाइमेंसिटी 8050 प्रोससेर ही दिया गया है।
टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज के चारों फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। इन स्मार्टफोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि कैमॉन 20 प्रीमियम 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इन स्मार्टफोन में एक हीट डिसिपेशन सिस्टम भी दिया गया है।
Tecno Camon 20 Series को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं कैमॉन 20 प्रीमियर स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज को सेरेनिटी ब्लू और प्रीडॉन ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इन स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।