Tecno Mobile ने भारत में अपनी नई Tecno Camon 19 Series लॉन्च कर दी है। Tecno Camon 19 और Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन्स 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। टेक्नो के इन दोनों फोन्स में 6.8 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। टेक्नो कैमॉन 19 में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और टेक्नो कैमॉन 19 नियो में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जानिए टेक्नो के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Tecno Camon 19, Tecno Camon 19 Neo Price in India
टेक्नो कैमॉन 19 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। फोन को देशभर के रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ईको ब्लैक, सी सॉल्ट व्हाइट और जियोमीट्रिक ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।

वहीं टेक्नो कैमॉन 19 नियो को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 23 जुलाई से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। यह फोन ड्रीमलैंड ग्रीन, आइस मिरर और ईको ब्लैक कलर में मिलेगा।

Tecno Camon 19 Specifications

टेक्नो कैमॉन 19 में 6.8 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन-डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.26 प्रतिशत है। फोन में डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मिलता है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए टेक्नो कैमॉन 19 में 64 मेगापिक्सल ट्रिप-रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। कैमरा सुपरनाइट, नाइट मोड फिल्टर, वीडियो HDR, प्रो मोड, वीडियो बोकेह, फिल्म मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 18W सेफ चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Tecno Camon 19 Neo Specifications
बात करें टेक्नो कैमॉन 19 नियो की तो इसमें 6.8 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन-डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मिलता है। टेक्नो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर सुपर नाइट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन में 6 जीबी रैम व 5 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। टेक्नो कैमॉन 19 नियो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।