Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition लॉन्च कर दिया है। नया टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन पिछले महीने देश में लॉन्च हुए टेक्नो कैमॉन 29 प्रो का लिमिटेड एडिशन वेरियंट है। नया टेक्नो स्मार्टफोन कंपनी का पहला लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन को कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया है। फोन में सभी स्पेसिफिकेशन्स कैमॉन 19 प्रो वाले ही हैं। आपको बताते हैं नए मॉन्ड्रियन एडिशन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Price in India
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 22 सितंबर से ऐमजॉन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू होगी।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Specifications
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में 6.9 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मौजूद है।
टेक्नो के इस लेटेस्ट फोन में जीबी रै व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टेक्नो का कहना है कि आने वाले दिनों में OTA अपडेट के जरिए फोन की वर्चुअल रैम को 5 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प मिलेगा। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS के साथ आता है। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया व्हाइट कलर का बैक पैनल जो सूरज की रोशनी पड़ने पर ब्लू और पिंक कलर में बदल जाता है।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो RGBW सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस, 2 मेगापिक्सल सेंसर भी है। रियर कैमरे के साथ हैंडसेट में क्वाड-एलईडी फ्लैश मिलता है। कैमॉन 19 सीरीज स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
टेक्नो के नए फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो पावर बटन में इंटिग्रेटेड है।
कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम,4G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।