टेक्नो ने उम्मीद के मुताबिक, न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में Camon 19 सीरीज में लॉन्च कर दी। इस सीरीज में कंपनी ने Camon 19, Camon 19 Neo, Camon 19 Neo Pro 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन सभी कैमॉन 19 सीरीज स्मार्टफोन्स में कंपनी ने फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि कैमॉन 19 प्रो 5जी इंडस्ट्री का सबसे स्लिम फोन है। बता दें कि कैमॉन 19 नियो को इवेंट से पहले ही बांग्लादेश में मंगलवार को ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया था। आपको बताते हैं नए Camon 19 और Camon 19 Pro में क्या-कुछ है खास…
Tecno Camon 19 Pro 5G specifications
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच (2460 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 6nm प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। टेक्नो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS स्किन मिलती है।
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो में रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। फोन में क्वाड एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। हैंडसेट का डाइमेंशन 166.65×74.31×8.58 मिलीमीटर है। फोन 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Tecno Camon 19 specifications
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच (2460 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। और ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS के साथ आता है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमॉन 19 में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थऔर 2 मेगापिक्सल AI कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। टेक्नो कैमॉन 19 का डाइमेंशन 166.63×74.37×8.30 मिलीमीटर है। फोन ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिे गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Tecno Camon 19, Tecno Camon 19 Pro Price
टेक्नो कैमॉन 19 स्मार्टफोन में ईको ब्लैक, सी सॉल्ट व्हाइट और डिजिटल ग्रीन कलर में आता है। यह फोन अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, साउथईस्ट एशिया और साउदर्न एशिया में इसी महीने से उपलब्ध होगा।
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 280 डॉलर (करीब 21,900 रुपये) है। यह मॉडल पोलर ब्लू, ईको ब्लैक और मॉन्डरियन कलर्सस में मिलेगा। वहीं कैमॉन 19 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 320 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट ईको ब्लैक और सेडर ग्रीन कलर में मिलेगा।