Tecno ने अपनी Camon 19 Series के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। नए Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। नए टेक्नो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आइये आपको बताते हैं टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और दाम के बारे में सबकुछ…
Tecno Camon 19 Neo Price
टेक्नो कैमॉन 19 नियो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी बांग्लादेश में टेक्नो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की गई है। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट Pickaboo के मुताबिक, फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,490 BDT (करीब 15,500 रुपये) है। फोन को सिंगल ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। बता दें कि फिलहाल टेक्नो कैमॉन 19 नियो को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। टेक्नो कैमॉन 19 नियो ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर में आता है।
Tecno Camon 19 Neo Specifications
टेक्नो कैमॉन 19 नियो में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में डिस्प्ले पर पंच-होल डिजाइन दी गई है। टेक्नो कैमॉन 19 नियो में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो कैमॉन 19 नियो में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एक AI लेंस दिया गया है। रियर कैमरा ISO कंट्रोल, हाई डायनमिक रेंज मोड, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
टेक्नो कैमॉन 19 नियो को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS UI पर चलता है। स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 4G LTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।