smartphones under 15000: टेक्नो ने अपनी कैमॉन सीरीज़ के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन टेक्नो कैमॉन 15 प्रो (Tecno Camon 15 Pro) और कैमॉन 15 ( Camon 15) को भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो कैमॉन 15 प्रो की अहम खासियत की बात करें तो यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा
Tecno Camon 15 Pro Price in India: टेक्नो कैमॉन 15 प्रो की भारत में कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। इसके साथ कंपनी 3,499 रुपये वाला फ्री वायरलेस स्पीकर भी दे रही है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, आइस Jadeite और ओपल व्हाइट।
Tecno Camon 15 Price in India: टेक्नो कैमॉन 15 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन 25 फरवरी 2020 से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, इस फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, Shoal Gold, Fascinating पर्पल और डार्क जेड। टेक्नो ब्रांड के दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर की बात करें तो टेक्नो कैमॉन 15 प्रो पॉप-अप सेल्फी कैमरा तो वहीं कैमॉन 15 होल-पंच डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।
Tecno Camon 15 Pro Specifications
टेक्नो कैमॉन 15 प्रो में 6.53 इंच फुल-एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले (2340 x 1080 पिक्सल) है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित हाईओएस 6.0.1 पर चलता है। जान फूंकने के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
Tecno Camon 15 Pro Camera: यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ उतारा गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और अल्ट्रा नाइट लेंस दिया गया है।
Tecno Camon 15 Specifications
टेक्नो कैमॉन 15 में 6.55 इंच एचडी+ डिस्प्ले (1600 x 720 पिक्सल) है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Tecno Camon 15 Camera: इस फोन के भी बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और अल्ट्रा नाइट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिं के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
जान फूंकने के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित हाईओएस 6.0.1 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
23,999 रुपये वाला Samsung Galaxy A51 मिल रहा 9,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट
Reliance Jio Plans: हर दिन 2GB डेटा वाले इन प्लान्स के साथ हैं कई बेनिफिट्स भी, जानें डिटेल्स