भारत में बीते एक सप्ताह के दौरान ओप्पो, रियलमी, शाओमी और मोटोरोला ने अपने-अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रियलमी ने भारत में 15000 रुपये से सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया। वहीं शाओमी मी 11 अल्ट्रा को भारत में दो स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं बीते एक सप्ताह के दौरान भारत में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन के बारे में।

रियलमी लाया सस्ता 5जी फोन

रियलमी ने भारत में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम रियलमी 8जी है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14999 रुपये है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन के फीचर्स विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

ओप्पो भारत में लाया 5जी फोन

ओप्पो ने भारत में बीते सप्ताह ओप्पो ए74 को लॉन्च किया है, जो एक 5जी फोन है और उसकी कीमत 20, 000 रुपये से कम है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने यहां क्लिक करें।

मोटोरोला ने लॉन्च किए 2 फोन

मोटोरोला ने भारत में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम मोटोरोला मोटो टी 60 और मोटो जी 40 फ्यूशन हैं। मोटो जी 60 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जबकि मोटो जी 40 फ्यूशन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों फोन के फीचर विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

शाओमी ने पेश किए अपने तीन स्मार्टफोन

शाओमी ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन मी 11 अल्ट्रा, मी 11 एक्स और मी 11 एक्स प्रो को लॉन्च कर दिया है। मी 11 अल्ट्रा में दो स्क्रीन हैं, जिसमें दूसरी स्क्रीन बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के पास है, जो मुख्य स्क्रीन की मिररिंग का काम करती है। इन तीनों फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।