itel ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Smartwatch 1 ES लॉन्च कर दी है। स्मार्टफोन को 1,999 रुपये की किफायती कीमत पर देश में उपलब्ध कराया गया है। नई स्मार्टवॉच से सिंगल चार्ज में 15 दिन तक बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी में खराब नहीं होगी।
itel Smartwatch 1 ES को एक स्पेशल डिजिटल क्राउन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच में SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में वॉकिंग, जॉगिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन है। वॉच में 220mAh बैटरी है जिसे लेकर दावा है कि बैटरी 15 दिन तक चल जाएगी। ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट है। यह स्मार्टवॉच iOS और ऐंड्रॉयड ओएस सपोर्ट करती है। इस वॉच को ऑनलाइन रिटेल साइट और आईटेल की साइट से खरीदा जा सकता है।
Fire-Boltt Rage Smartwatch launched in india
Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टवॉच में 1.28 इंच फुल टच एचडी सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच में 24/7 डायनमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 लेवल मेजरमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ सपोर्ट करती है और IP68 रेटिंग के साथ आती है यानी पानी और धूल में इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा। फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
फायर-बोल्ट रेज स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इस वॉच को ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है। ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट से फायर-बोल्ट को 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं। बात करें कलर ऑप्शन की तो फायर-बोल्ट रेज स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ब्लैक गोल्ड,रोज गोल्ड और ग्रे वेरियंट में मिलती है।