भारत में Motorola का नया हैंडसेट Moto G42 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा खबर है कि Nokia भी अपने अगले फोन Nokia G11 Plus पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि iQOO 10 Series में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। दिन भर में टेक-जगत में क्या कुछ रहने वाला है खास, पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में…
Moto G42 India Launch on July 4
Moto G42 स्मार्टफोन को 4 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक लीक में यह पता चला है। हालांकि, Motorola ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने ब्राजील में लॉन्च किया गया था। भारत में Moto G42 को 25000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया ह। फोन में 4 जीबी रैम है। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है। मोटो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मोटो जी42 में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nokia G11 Plus launch soon
Nokia अपने G11 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। नोकिया जी11 प्लस को लेकर खबर है कि इसे US Federal Communications Commission (FCC) सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया था। Nokiapoweruser की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia के एक फोन को ब्लूटूथ लिस्टिंग पर देखा गया है जिनका मॉडल नंबर TA-1421, TA-1408, TA-1413, और TA-1429 है। इससे पहले नोकिया के इस स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी लिस्ट कियाजा चुका है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया के 2022 की दूसरी छमाही में नए X और G-Series के फोन्स लॉन्च कर सकती है। इनमें Nokia XR21 5G, Nokia X21 5G और Nokia X11 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन्हें स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।