Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G
Samsung भारत में गुरुवार को अपने दो नए फोन Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से पहले TechYorker और टिप्स्टर Paras Guglani ने फोन की कीमतें लीक कर दी हैं। लीक के मुताबिक, गैलेक्सी एम13 4जी को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा।
गैलेक्सी एम13 4जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी एम13 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,999 रुपये है।
Amazfit GTS 4 Mini smartwatch
Amazfit GTS 4 Mini कंपनी की देश में नई स्मार्टवॉच है। जीटीएस 4 मिनी जीटी 4 सीरीज की पहली वॉच है और इसे 10000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 7,999 रुपये है। और यह 16 जुलाई से ऐमजॉन व अमेजफिट इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सेल के पहले दिन स्मार्टवॉच को 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस वॉच में 1.65 इंच एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जीटीएस 4 मिनी में 24 घंटे ऐक्टिव रहने वाला हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। वॉच बिल्ट-इन जीपीएस के साथ आती है। वॉच में 270mAh की बैटरी है जिसे लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 15 दिन तक चल जाएगी।
Moto Razr 2022
मोटोरोला अपने नए मोटो रेज़र 2022 को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इस फोल्डेबल फोन में इस साल नई डिजाइन मिलेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने रेज़र 3 की डिजाइन का खुलासा कर दिया है। लेनोवो के मोबाइल बिजनस के जनरल मैनेजर Chen Jin ने डिवाइस के फ्रंट को दिखाया, जिससे नई डिजाइन का पता चला है। इस फोल्डेबल फोन में घुमावदार किनारे दिए गए हैं।
Noise ColorFit Pulse 2
नॉइज़ ने भारत में बुधवार को अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइज़ कलरफिट पल्स 2 लॉन्च कर दी। इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 240×286 पिक्सल है। स्मार्टवॉच 7 दिन तक की बैटरी लाइफ और 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है। कलरफिट पल्स 2 स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशन और IP68 रेटिंग भी दी गई है। स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च ऑफर के तहत 1,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।