Nokia ने मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में अपने 3 नए फीचर फोन का ऐलान कर दिया। Nokia 2660 Flip, the Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio कंपनी के नए फीचर फोन्स हैं। Nokia 5710 XpressAudio फीचर फोन के साथ ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स दिए गए हैं जो हैंडसेट के बैक पैनल के रियर पर फिट हैं।
Nokia 2660 Flip Specifications
ड्यूल-सिम Nokia 2660 Flip फोन S30+ OS पर चलता है। फोन में अंदर की तरफ 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है और आगे की तरफ 1.77 इंच QVGA डिस्प्ले है। इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 128MB रैम है फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एफएम रेडियो और वायरलेस सपोर्ट दिया गया है।
Nokia 8210 4G Specifications
नोकिया 8210 फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में VGA कैमरा, 128 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1450mAh की बैटरी है। फोन में एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर जैसे फीचर्स हैं।
Nokia 5710 XpressAudio Specifications
Nokia 5710 XpressAudio में एक यूनिक डिजाइन दी गई है। ड्यूल-सिम वाला यह फोन S30+ OS के साथ आता है और इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 1450Ah की बैटरी दी गई है।
Realme Notebook Air
रियलमी ने मंगलवार को बहु-प्रतीक्षित Realme GT 2 Master Explorer Edition के अलावा नया लैपटॉप भी लॉन्च किया। Realme Notebook Air लैपटॉप एक हल्के वजन वाला डिवाइस है। चीनी कंपनी के नए लैपटॉप का वजन 1.36 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 14.9 मिलीमीटर है। लैपटॉप में पतले बेज़ल दिए गए हैं। इस डिवाइस में इंटेल 11th Gen Core i3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। यह लैपटॉप 256 जीबी व 512 जीबी एसएसडी ऑप्शन के साथ आता है। लैपटॉप में आगे की तरफ 16:10 डिस्प्ले पैनल है जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 54Whr बैटरी दी गई है जो 65W PD फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।