सोमवार को OnePlus ने भारत में अपने नए किफायती ईयरबड्स OnePlus Nord Buds CE लॉन्च कर दिए। Xlore Lifestyle ने पिछले हफ्ते 1 लाख रुपये वाली स्मार्टवॉच से पर्दा उठाया जो मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ आती है। जानिए टेक-जगत में क्या-कुछ चल रहा है। हर अपडेट पढ़ें यहां…
Xplore lifestyle CardiacSense
भारत में Xplore Lifestyle ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच CardiacSense लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें एडवांस्ड हार्ट और दूसरे अंगो को मॉनिटर करने वाली टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी ने इस वॉच को इजरायल की एक कंपनी के साथ मिलकर पेश किया है। कंपनी का कहना है कि कार्डिएकसेन्स दुनिया की पहली मेडिकल ग्रेड स्मार्टवॉच है।
कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस किसी भी असामान्य या अनियमित हृदय धड़कन खासकर अट्रियल फिब्रिलेशन (AFib) और सामान्य हृदय की धड़कन पहचान सकती है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, क्रॉनिक हार्ट फेल्योर (CHF), सीओपीडी और स्लीप एपनिया जैसी क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की निगरानी भी इस डिवाइस के जरिये की जा सकती है। डॉक्टर अपने क्लीनिक से रिमोटली मरीजों का ECG टेस्ट कर सकते हैं और ईसीजी के रिजल्ट उसी समय देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टवॉच में हर धड़कन को मापने की क्षमता भी है और यह सीओपीडी और स्लीप एपनिया जैसी बीमारियों को ट्रैक कर सकती है। रेस्पिरेटरी रेट को रीड करने वाली यह दुनिया की पहली वॉच है। यह डिवाइस भारत में सितम्बर 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो इस स्मार्टवॉच को 1 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत में लॉन्च किया गया है।
OnePlus Nord Buds CE
वनप्लस नॉर्ड बड्स CR को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया गया। इन ईयरबड्स की सेल आधिकारिक तौर पर 4 अगस्त, दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) को लेकर दावा है कि इनसे 20 घंटे तक का टाइम चार्जिंग केस के साथ मिलेगा। वहीं बिना केस के 4.5 घंटे तक का टाइम मिलेगा। इन किफायती वनप्लस ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। नॉर्ड बड्स सीई में AI नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर भी है।
OnePlus Nord Buds CE को देश में 2,699 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन बड्स को 2,299 रुपये में उपलब्ध करा रही है। चीनी कंपनी ने ट्विटर पर नए किफायती TWS के लॉन्च का ऐलान किया। इन्हें मूनलाइट व्हाइट और मिस्टी ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। नए वनप्लस TWS ईयरफोन वॉटर रेजिस्टेंस हैं और IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं।