Tech News of The Day: टेक्नोलॉजी जगत में फेस्टिव सीजन के मौके पर ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ढेरों प्रोडक्ट्स को छूट पर खरीदा जा सकता है। ना केवल हर दिन नई टेक डील्स मिल रही हैं बल्कि कंपनियां ढेरों नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रही हैं ताकि त्योहार के मौके पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को खींचा जा सके। आईटेल ने 2500 रुपये से कम में नया Flip 1 फीचर फोन लॉन्च किया है। इसके अलावा Urban ने नए स्मार्ट बड्स, बोट ने स्मार्टवॉच और Kent RO System ने 30 नए स्मॉल होम अप्लायंसेज लॉन्च किए हैं।
- Urban Smart Buds: इन नए ईयरबड्स को 48 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने के दावे के साथ लॉन्च किया गया है। इन ईयरबड्स में 1.47 बड़ी LED स्क्रीन दी गई है। 2,499 रुपये वाले इन ईयरबड्स को ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और Urban India से खरीदा जा सकता है। इन-ईयर डिजाइन के साथ आने वाले स्मार्ट ब्स में सिलिकॉन टिप्स और 13mm ड्राइवर्स मिलते हैं।
- itel Flip 1: आईटेल फ्लिप 1 स्मार्टफोन में 2.4 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की कीमत 2499 रुपये है। 1200mAh बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस फीचर फोन में लेदर बैक डिस्प्ले दी गई है। ग्लास कीपड डिजाइन वाले इस फ्लिप फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- Boat Ultima Regal: बोट अल्टिमा रीगल स्मार्टवॉच में 2.01 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गईहै। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, बोट क्रस्ट ऐप, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच को 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और Always-On डिस्प्ले के साथ आती है।
- Kent RO Systems ने अपने पोर्टफोलियो में 30 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 3 नए एयर फ्रायर, आटा और ब्रेड मेकर, डुअल ह्यूमिडिफायर, हैंड ब्लेंडर, केंट इडक्शन कुकटॉ और वैक्यूम क्लीनर के 7 नए मॉडल पेश किए हैं। ये सभी मॉडल नए इनोवेटिव फीचर्स के साथ आते हैं। कैंट वैक्यूम क्लीनर की कीमत 2099 रुपये से शुरू होती है और यह फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है।
- KENT ने डुअल ह्यूमिडिफायर की बात करें तो यह नमी के स्तर को बढ़ाकर इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर करता है। ड्राई एनवॉयरमेंट में आराम और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एक जरूरी फैक्टर है।
- इसके अलावा KENT हैंड ब्लेंडर भी पेश किया गया है जिसका उपयोग मिक्स, फेंटने और मथने के लिए किया जाता है। कैंट हैंड ब्लेंडर की कीमत 854 रुपये है। KENT इंडक्शन कुकटॉप, जो पावरफुल और शानदार कुकिंग की सुविधा प्रदान करता है और इसकी कीमत 1920 रुपे है। कैंट हॉटपॉट की कीमत 3600 रुपये है और यह ऐमजॉन व केंट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- केंट आरओ सिस्टम ने नए RO प्यूरिफायर रेंज के लिए BLACK+DECKER के साथ पार्टनरशिप की है। 7-स्टेज प्यूरिफेकशन सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए BLACK+DECKER Crest RO Purifier में प्योर और मिनर-रिच ड्रिंकिग वॉटर मिलने का दावा है। BLACK+DECKER Zenith RO Purifier प्रीमियम आरओ मॉडल है जो एडवांस्ड प्यूरिफिकेशन प्रोसेस के साथ आता है और क्लोरीन, बैक्टीरिया को कम करने के लिए माइक्रप्योरिटी फिल्टरेशन का इस्तेमाल करता है।