Tech News of the Day: टेक्नोलॉजी की दुनिया में होली से पहले अलग-अलग कैटिगिरी के कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए हैं। इनमें फ्यूजिफिल्म का नया Instax Mini 99 कैमरा, Zebronics Zuke bar 9900, Thomosn Air coolers और Whirlpool Air conditioners जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत व सबसे खास फीचर्स के बारे में…

Fujifilm Instax Mini 99

फ्यूजिफिल्म ने भारत में अपना लेटेस्ट इंस्टेंट कैमरा Instax Mini 99 लॉन्च कर दिया है। नए इंस्टेंट कैमरा में कंपनी के सबसे एडवांस्ड इंस्टेंट कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसमें कई सारे कलर इफेक्ट कंट्रोल मोड मिलते हैं। कैमरे के रियर पर चार LED लाइट्स, फिजिकल ब्राइटनेस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कैमरे में Faded Green, Warm Tone, Light Blue, Soft Magenta, Sepia और Light Leak जैसे 6 यूनिक इफेक्ट्स मिलते हैं।

IPL 2024 Live Streaming on JioCinema: आईपीएल के सारे मैच मोबाइल, टैबलेट और टीवी पर एकदम फ्री, ये रहा लाइव देखने का पूरा तरीका

Instax Mini 99 में कंपनी ने एक लेंस डायल दिया है जिसमें तीन फोकस मोड मिलते हैं। इनमें मैक्रो, स्टैंडर्ड और लैंडस्केप मोड शामिल हैं।

Fujifilm Instax Mini 99 को 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गायै ह। यह कैमरा इंस्टेक्स की वेबसाइट, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट पर 4 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Zebronics Juke bar 9900

ज़ेब्रोनिक्स ने ऑडियो टेक्नोलॉजी को एडवांस्ड करते हुए अपना नया मास्टरपीस होम एटंरटेनमेंट साउंडबार ZEB-Juke Bar 9900 लॉन्च किया है। इस नए साउंडबार कटिंग-एज फीचर्स मिलते हैं। साउंडबार में 5.2.4 चैनल कॉन्फिगरेशन, डुअल वायरलेस सबवूफर और कुल चार अपवार्ड फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्पीकर के साथ karaoke के लिए एक वायरलेस स्पीकर भी मिलता है। पावरफुल 725 watts RMS आउटपुट के साथ आने वाला यह साउंडबार ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे आसानी से स्मार्टफोन्स, टैबलेट और कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है।

नए Zebronics ZEB-Juke Bar 9900 Sound Bar को 32,999 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया है। यह साउंडबार फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध है।

Thomoson Air coolers

CPP28N पर्सनल एयर कूलर 28 लीटर क्षमता के साथ आता है।

HD105 मॉडल नंबर वाला Thomson XL Heavy Duty 105 लीटर डेजर्ट एयर कूलर 105 लीटर क्षमता के साथ आता है।

HD115 मॉडल नंबर वाला Thomson XXL Heavy Duty 115 लीटर एयर कूलर 115 लीटर क्षमता के साथ आता है।

HD150 मॉडल नंबर वाले कूलर की क्षमता 150 लीटर है और इसे Thomson Super Heavy Duty 150 L डेजर्ट एयर कूलर नाम दिया गया है।

Thomson Air Coolers

Whirlpool launches new 2024 AC Range

वर्लपूल इंडिया ने नए 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं जो 6th Sense IntelliCool Technology ऑफर करते हैं। इन एयर कंडीशनर में 3D Air मोड मिलता है जो क्विक और इंटेस कूलिंग, डिप्यूज एयर मोड और स्वीप एयर मोड के साथ आता है।

इसके अलावा इन एसी में 3D कूल टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो यूनिक 3डी एयर वेंट्स डिजाइन के साथ आती है और कमरे से गर्म हवा को खत्म कर देती है। वर्लपूल के ये नए एसी इंटेलिसेंस इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। और नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में ज्यादा पावरफुल ऑप्टिमाइज्ड कूलिंग ऑफर करते हैं।