TCL ने अपना नया स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किया है। नए TCL Stylus 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं। टीसीएल स्टायलस 5जी स्मार्टफोन बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आता है। आइये आपको बताते हैं नए टीसीएल स्टायलस 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

टीसीएल स्टायलस 5जी स्मार्टफोन अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध है। और इसे T-Mobile की साइट से 258 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को लूनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

TCL Stylus 5G Specifications
टीसीएल स्टायलस 5G में 6.81 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। टीसीएल के इस फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो टीसीएल के इस स्मार्टफोन में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में 50 प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

टीसीएल स्टायलस 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल के साथ फोन की बैटरी 15.3 घंटे तक चल जाएगी। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीसीएल के इस फोन में ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में स्टायलस स्लॉट भी मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।

बता दें कि हाल ही में टीसीएल ने भारत में अपना पहला वीडियो कॉल QLED 4K TV लॉन्च किया। TCL C725 TV में 4K QLED टेक्नोलॉजी, डॉल्बी विज़न, HDR 10+ जैसे फीचर्स मिलते हैं।