Tata Sky unlimited broadband: रिलायंस जियो फाइबर और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक आकर्षक ब्रॉडबैंड प्लान लॉंच किए हैं। इसी कड़ी को देखते हुए टाटा स्काई भी अब अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आया है। इसके तहत यूजर्स अपने ब्रॉडबैंड प्लान पर 5000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। टाटा स्काई 12 महीने तक के लिए लंबी अवधि की योजना दे रहा है, जो यूजर्स को पैसे बचाने में मदद करता है। कंपनी द्वारा लॉंच किए गए प्लान में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे अधिकांश प्रमुख शहरों में, लंबी अवधि की योजनाओं में तीन महीने, छह महीने और 12 महीने का प्लान शामिल हैं।
दिल्ली में टाटा स्काई का 25एमबीपीएस के साथ अनलिमिटेड प्लान 999 रुपए प्रति महीने का है। इस प्लान को अगर यूजर 6 महीने के लिए लेते हैं तो यह प्लान 5395 रुपए का पड़ेगा। इसके अलावा यूजर को मुफ्त राउटर और इंस्टॉलेशन भी मिलेगा। लॉन्ग टर्म प्लान से यूजर 599 रुपए तक बचा सकते हैं। इस प्लान की तीन महीने की कोस्ट 2997 रुपए है। इस प्लान के साथ भी यूजर को मुफ्त राउटर और इंस्टॉलेशन मिलेगा। वहीं अगर यूजर्स इस प्लान को 12 महीने के लिए लेते हैं तो ये प्लान 10,190 रुपए का पड़ेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स 1,798 रुपए की बचत कर सकते हैं।
वहीं 50एमबीपीएस का अनलिमिटेड प्लान 1249 रुपए का है। ये प्लान तीन महीनों के लिए 3,747 रुपए का पड़ेगा। इसके साथ यूजर को मुफ्त राउटर और इंस्टॉलेशन भी मिलेगा। इस प्लान की छह महीने की कोस्ट 6,745 रुपए है। इसके तहत यूजर को 749 रुपए की बचत होगी। वहीं अगर यूजर इस प्लान को 12 महीने के लिए लेता है तो इसकी कोस्ट 12,740 रुपए होगी और यूजर्स 2,248 रुपए तक बचा सकते हैं।
वहीं टाटा स्काई का 100एमबीपीएस का अनलिमिटेड प्लान 1599 रुपए प्रति महीने का है। 100एमबीपीएस का तीन महीने का प्लान 4,797 रुपए का है वहीं 6 महीने का प्लान 8,635 रुपए का है। इसके तहत यूजर्स 959 रुपए की बचत कर सकते हैं। वहीं इस प्लान को एक साल के लिए लेने पर यह 16,310 रुपए का पड़ेगा। इसके तहत यूजर्स 2,878 रुपए तक बचा सकते हैं।