Tata Sky Offer: DTH कंपनी टाटा स्काई अपने यूजर्स के लिए डबल धमाका ऑफर (Double Dhamaka Offer) लेकर आई है। इस ऑफर के तहत Tata Sky अपने 6 सर्विस चैनल 50 प्रतिशत सस्ते में दे रही है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की टाटा स्काई ऑफर 2 अगस्त तक ही वैलिड रहेगा।

इसके अलावा टाटा स्काई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है की चुनिंदा सर्विस पर यूजर्स के पास डबल Zeetos जीतने का भी मौका होगा।

क्या है Tata Sky Zeetos

आप सोच रहे होंगे आखिर क्या है ये टाटा स्काई जीटोज तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये टाटा स्काई का एक लॉयल्टी प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स टाटा स्काई सर्विस पर चुनिंदा एक्टिविटी में हिस्सा लेकर जीटोज प्वाइंट्स जीत सकते हैं और फिर इन प्वाइंट्स को फ्री टॉयस के तौर पर रिडीम किया जा सकता है।

Tata Sky Services

टाटा स्काई डबल धमाका ऑफर के तहत Tata Sky Smart Games, Fun Learn, Dance Studio, English, Vedic Maths और Fitness जैसे 6 टाटा स्काई सर्विस चैनल शामिल है।

हर एक चैनल के लिए कंपनी वैसे तो प्रतिमाह 60 रुपये लेती है लेकिन अभी 2 अगस्त तक हर चैनल आधे रेट यानी 30 रुपये प्रतिमाह के साथ उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है की इन एडिशनल सर्विसेज के लिए शुरुआती 5 दिनों में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

 Tata Sky
Tata Sky Offer: क्या है ऑफर, जानें (फोटो- ट्विटर/टाटा स्काई)

बता दें की यूजर जीटोज प्वाइंट्स को रिमोट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक हेलिकॉप्टर, हॉटवील कार और बार्बी डॉल खरीदने के लिए रिडीम कर सकते हैं। जीटोज प्रोग्राम टाटा स्काई फन लर्न, स्मार्ट गेम्स, इंग्लिश और डांस स्टूडियो पर लागू होगा। क्विज और गेम्स जैसी एक्टिविटी में भाग लेकर यूजर प्रतिदिन 1200 प्वाइंट तक जीत सकते हैं।

Paytm से रसोई Gas Cylinder बुक करने का ये है तरीका, मिल रहा 500 रुपये तक का कैशबैक

PUBG Mobile: ये हैं 5 शानदार अल्टरनेटिव गेम्स, देखें पूरी लिस्ट