Tata Sky Offer: DTH कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky Recharge Offer) अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस टाटा स्काई ऑफर के तहत यूज़र्स को रीचार्ज पर 2 महीने तक का कैशबैक दिया जा रहा है। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं की कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Sky Offer: ऐसे मिलेगा कैशबैक

टाटा स्काई का इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप रीचार्ज कराते वक्त ICICI बैंक के डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे। सब्सक्राइबर को इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब वह Tata Sky की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टाटा स्काई अकाउंट को रीचार्ज कराएंगे।

एक बात जो गौर करने वाली है वो यह है की इस ऑफर का फायदा उन्हीं ग्राहकों को होगा जो 12 महीने (प्रति महीने आप जितने का रीचार्ज कराते हैं उसे 12 से गुना कर दीजिए) या तो फिर 6 महीने का रीचार्ज एक साथ कराएंगे। बता दें की 12 महीने का रीचार्ज एक साथ करवाने पर 2 महीने का कैशबैक और वहीं 6 महीने के रीचार्ज पर यूजर्स को 1 महीने का रीचार्ज अमाउंट कैशबैक के रूप में मिलेगा।

tata Sky Offer

Tata Sky Recharge Offer: जानें, Tata Sky Offer के बारे में (फोटो- टाटा स्काई)

Tata Sky Recharge Offer: कितनों दिनों में मिलेगा कैशबैक

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये टाटा स्काई ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक वैलिड रहेगा। कैशबैक की राशि यूजर्स के खाते में सात दिन के भीतर क्रेडिट कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M31 Prime Edition: लॉन्च से पहले हुआ कीमत का खुलासा, जानें क्या है खास

tata Sky Offer
Tata Sky Recharge Offer: जानें, Tata Sky Offer के बारे में (फोटो- टाटा स्काई)

दो महीने का कैशबैक कैसे मिलेगा, बता दें की पहले महीने के कैशबैक की राशि 48 घंटे में और दूसरे महीने के कैशबैक की राशि सात वर्किंग डेज में आ जाएगा। यदि आप Tata Sky Offer से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Diwali With Mi sale: 16 अक्टूबर से शुरू होगी Xiaomi की सेल, सस्ते में मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स