Tata Sky Android set top box price: टाटा स्काई कनेक्शन लेना का विचार बना रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। बता दें कि टाटा स्काई ने अपने एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स Tata Sky Binge+ की कीमत में कटौती कर दी है। याद करा दें कि Tata Sky Binge plus को इस साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया था। आइए अब आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि आखिर यह सेट टॉप कितने रुपये में लॉन्च हुआ था और अब कीमत में कटौती के बाद यह कितने रुपये में उपलब्ध है।

Tata Sky Binge plus Price

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में टाटा स्काई बिंज प्लस को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस डिवाइस को 5999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब टाटा स्काई ने इस सेट टॉप बॉक्स की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है। कीमत में कटौती के बाद अब यह सेट टॉप बॉक्स 3999 रुपये में खरीदी के लिए Tata Sky की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत के साथ उपलब्ध है।

मिलती हैं ये मुफ्त सुविधाएं

टाटा स्काई बिंज प्लस की खरीदी पर ग्राहक को 6 महीने का टाटा स्काई बिंज सर्विस का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसका मतलब यूजर Disney+ Hotsar, हंगामा प्ले, Sun NXT, Eros Now और Shemaroo Me जैसे ओटीटी एप्स का प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख पाएंगे।

Tata Sky Binge plus Price: जानें, टाटा स्काई बिंज प्लस के बारे में (फोटो- टाटा स्काई डॉट कॉम)

गौर करने वाली बात यह है कि टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद यदि सब्सक्राइबर्स इसका लाभ उठाते रहना चाहते हैं तो उन्हें प्रतिमाह 249 रुपये का शुल्क देना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, नए बिंज प्लस यूजर को कंपनी की तरफ से 3 महीने के लिए Amazon Prime का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। मौजूदा यूजर जो बिंज प्लस में अपग्रेड करना चाह रहे हैं या फिर मल्टी-टीवी कनेक्शन के लिए बिंज प्लस चाहते हैं तो उन्हें भी नई कीमत पर ही कनेक्शन मिलेगा।

Tata Sky Binge Plus Features

यह सेट-टॉप बॉक्स एंड्रॉयड टीवी पर आधारित है और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) वॉयस सर्च के साथ काम करता है। इस सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल कर टाटा स्काई सब्सक्राइबर्स लाइव टीवी और ओटीटी (OTT) कंटेंट को एक ही डिवाइस पर देख सकेंगे।

बता दें कि बॉक्स को इंटरनेट से कनेक्ट कर ओटीटी कंटेंट को देखा जा सकेगा। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड टीवी 9.0 पाई प्लेटफॉर्म पर चलता है। यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर से 5,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

COVID-19 India Tracker Live: बढ़ रहे हैं Corona संक्रमण के मामले, संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी

AarogyaSetu : कौन कर सकता है डेटा को एक्सेस और कब? जानें इन सवालों के जवाब