Tata Sky Offer, Tata Sky Binge+ Android TV set-top box: टाटा स्काई अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, बता दें कि टाटा स्काई  एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स यानी टाटा स्काई बिंज प्लस के साथ एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। याद करा दें कि इस साल के शुरुआत में टाटा स्काई बिंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स को भारत में लॉन्च किया गया था। Tata Sky Binge+ Price की बात करें तो इस डिवाइस को भारत में 5,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था, लेकिन अब यह मौजूदा टाटा स्काई यूजर्स के लिए 4,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ उपलब्ध है।

Tata Sky के मौजूदा यूजर्स यदि बिंज प्लस एंड्रॉयड टीवी बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स खरीदते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ड्रीमडीटीएच की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्काई बिंज प्लस के एक्टिवेट होने के 48 घंटों के अंदर यूजर के टाटा स्काई अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

बता दें कि यह Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स एंड्रॉयड टीवी पर आधारित है और यह गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) वॉयस सर्च के साथ काम करता है। इस सेट-टॉप बॉक्स के साथ एक महीने का टाटा स्काई बिंज का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

एक महीने की फ्री सर्विस के बाद टाटा स्काई यूजर को 249 रुपये प्रतिमाह का चार्ज देना होगा। इस सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल कर सब्सक्राइबर्स एक ही डिवाइस पर लाइव टीवी और ओटीटी (OTT) कंटेंट देख सकेंगे।

सेट-टॉप बॉक्स फीचर्स। इस डिवाइस में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है, लेटेस्ट एंड्रॉयड टीवी 9.0 पाई प्लेटफॉर्म पर चलता है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से 5,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड किया जा सकता है।

टाटा स्काई पर शोज़ के अलावा सब्सक्राइबर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ Hotstar, ज़ी5 (Zee5), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), Eros Now, नेटफ्लिक्स (Netflix), Hungama और SunNxt जैसे ऐप्लिकेशन का कंटेंट देख सकेंगे। टाटा स्काई वीओडी लाइब्रेरी के 5000 से ज्यादा कंटेंट को यूजर्स एक्सेस कर सकेंगे।

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें

6GB डेटा के साथ आता है यह प्लान, कीमत 100 रुपये से कम