SWOTT Neckon 102 नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही एक और बजट नेकबैंड SWOTT Neckon 101 नेकबैंड उपलब्ध कराया था। घरेलू कंपनी लगातार नेकबैंड मार्केट में नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ही अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है। बता दें कि अपने स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट के लिए SWOTT ने हाल ही में मशहूर क्रिकेटर Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा) को अपना ब्रैंड अंबैसडर बनाया है।
नए SWOTT नेकॉन 102 में एचडी स्टीरियो साउंड, 45ms लो-लैटेंसी गेमिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए स्वॉट नेकॉन 102 नेकबैंड की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
SWOTT Neckon 102 Specifications
SWOTT नेकॉन 102 में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह बजट नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है। इस नेकबैंड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में नेकबैंड 10 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करेगा। वहीं फास्ट चार्जिंग के साथ यह नेकबैंड 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। SWOTT के इस नेकबैंड से सिंगल फुल चार्ज में 40 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम मिलने का दावा किया गया है। यह नेकबैंड ड्यूल पेयरिंग के साथ आता है।
SWOTT Neckon 102 में टच सेंसर कंट्रोल मिलते हैं। इनमें गेमिंग मोड और वाइब्रेशन मोड के अलावा हाइ बेस और लाउड म्यूजिक मिलता है। इस वायरलेस ईयरफोन में बटन पर LED लाइट मिलती हैं। यह नेकबैंड सिलिकॉल मटीरियल के साथ आता है। इसमें मेटल मैग्नेटिक ईयरटिप मिलते हैं। क्लियर कॉल के लिए ENC Mic दिया गया है।
SWOTT Neckon 102 में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। इसका डाइमेंशन 45 x 1.5 x 1 सेंटीमीटर और वज़न करीब 38 ग्राम है।
SWOTT Neckon 102 Price
SWOTT Neckon 102 नेकबैंड को भारत में 899 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह नेकबैंड ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है। इस किफायती नेकबैंड को ऐमजॉन इंडिया और swottlifestyle.com से खरीदा जा सकता है।