Swott ने भारतीय मार्केट में अपने ऑडियो प्रोडक्ट का विस्तार करते हुए नए ईयरफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर करने वाला नया नेकबैंड ईयरफोन Swott Neckon 101 को बजट दाम में उपलब्ध कराया है।

Neckon 101 को नेकबैंड डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यह नेकबैंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस नेकबैंड में एचडी स्टीरियो साउंड के साथ पंची बेस और क्लियर ऑडियो मिलने का दावा किया गया है।

Swott Neckon 101 Features

कंपनी ने नए नेकॉन 101 वायरलेस नेकबैंड के ईयर टिप्स को बनाने में सॉफ्ट सिलिकॉन का इस्तेमाल किया है। इस ईयरफोन को कंपनी ने IPX7 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है यानी जिम में वर्कआउट के समय पसीने या किसी दूसरी फिजिकल ऐक्टिविटी से यह खराब नहीं होगा। गौर करने वाली बात है कि डिवाइस में गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है।

Swott Neckon 101 को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें पहले से ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। यह ईयरफोन 30 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि नेकबैंड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और सिर्फ 40 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। इस डिवाइस में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है और यूजर्स वॉइस कंट्रोल के जरिए ही गाने बदल सकते हैं।

इसके अलावा वॉइस कंट्रोल के जरिए कॉल रिसीव व डायल समेत कई दूसरे काम किए जा सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि यह नेकबैंड नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट करता है।

Neckon 101 नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है और ड्यूल पेयरिंग (Dual Pairing) के साथ आता है। इसे ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। नए वायरलेस ईयरफोन को swottlifestyle.com, Amazon.in समेत दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोरेज से 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।