इंडियन कंपनी Swott ने कुछ दिनों पहले अपनी बजट स्मार्टवॉच आर्मर 007 को भारत में लॉन्च किया है। 2000 रुपये से कम में आने वाली Swott Armor 007 में शानदार फीचर्स और बैटरी लाइफ मिलने का दावा कंपनी ने किया है। इस नई स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्टस मोड और वॉच फेस मिलते हैं। हमने कुछ दिनों तक स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं कि 2000 रुपये से कम वाली इस स्मार्टवॉच में क्या हैं खूबियां व कमियां…
Swott Armor 007 Display, Design
स्वॉट आर्मर 007 में कंपनी ने 1.69 इंच एचडी स्क्रीन दी है। कीमत के लिहाज से देखें तो अपने सेगमेंट में यह वॉच सबसे ब्राइट डिस्प्ले पैनल ऑफर करने वाली वॉच में से एक है। वॉच में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जिसके साथ यूजर्स को वॉच में शार्प और क्रिस्प कलर दिखते हैं।
डिजाइन की बात करें तो वॉच काफी हल्की है। इसे बनाने में ऐल्युमिनियम-पीसी हाइब्रिड का इस्तेमाल किया गया है। वॉच IP67 रेजिस्टेंस है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ इसे दिन भर हाथ में पहनने से कोई नुकसान नहीं होता। कीमत के लिहाज से इसका बिल्ड ठीकठाक है और डिजाइन हमें पसंद आई। हमें दिनभर इस वॉच को पहनने में कोई असुविधा नहीं हुई।
Swott Armor 007 Features
Swott Armor 007 में एडवांस चिपसेट मिलता है। यूजर इंटरफेस की बात करें तो इसे चलाना आसान है और पहली बार स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने वाले यूजर भी वॉच को आसानी से ऑपरेट कर पाएंगे। हमें रिव्यू पीरियड के दौरान आर्मर 007 में हैंग होने जैसी समस्या नहीं देखने को मिली। इस वॉच में दो मेन्यू थीम और मल्टीपल वॉच फेस ऑफर किए जाते हैं। यानी आप अपनी पसंद के मुताबिक वॉच के इंटरफेस को सेट कर सकते हैं।
बात करें फीचर्स की तो इसमें कई सारे इन-बिल्ट फिटनेस मोड दिए गए हैं। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कैलोरी कंजम्प्शन और मेडिएटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और स्विमिंग जैसे ट्रेनिंग मोड मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच वेदर अपडेट, अलार्म क्लॉक, स्टॉप वॉच व रिमाइंडर जैसे फीचर्स ऑफर करती है। हमने वॉच में इन सभी फीचर को इस्तेमाल किया और पाया कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं होती।
Swott Armor 007 Battery
स्वॉट आर्मर 007 स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ बढ़िया है। और सामान्य इस्तेमाल के साथ दिनभर इस्तेमाल करने पर यह सिंगल चार्ज में करीब 10 दिन तक चल जाती है। वॉच में कंपनी ने 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि स्टैंडबाय मोड में बैटरी 30 दिन तक चल जाएगी।
खरीदें या ना?
Swott Armor 007 2000 रुपये से कम में आती है और ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर करती है। इस वॉच को ऐमजॉन के अलावा कंपनी आधिकारिक वेबसाइट से 1,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वॉच को कंपनी ने 10 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया है।
Made in India मुहिम के तहत लॉन्च की गई यह स्मार्टवॉच को किसी को गिफ्ट करने या हर दिन के इस्तेमाल के लिए पर्फेक्ट है। अगर आप आसानी से ऑपरेट होने और क्लीन यूजर इंटरफेस वाली वॉच चाहते हैं तो इसे लिया जा सकता है। हालांकि, हमने वॉच में टैप टू वेक फीचर को मिस किया। लेकिन दाम को देखें तो यह वॉच अपनी कीमत के लिहाज से बढ़िया फीचर्स के साथ आती है और इसे खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है।