भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा की खपत होती है। लगातार देश के कोने-कोने में पहुंच रही कनेक्टिविटी के चलते ही यह डेटा खपत हर दिन बढ़ रही है। लेकिन अभी भी एक जगह ऐसी है, जहां भारतीयों को इंटरनेट सुविधा नहीं मिलती है और वह है आसमान यानी फ्लाइट्स। उम्मीद है कि जल्द ही अब भारतीय भी आसमान में उड़ते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक SpiceJet ने अपने एयरक्राफ्ट में जल्द ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाने की जानकारी दी है।

SpiceJet ने कहा है कि कंपनी के एयरक्राफ्ट में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय सिंह ने कहा है कि कंपनी जल्द अपने एयरक्राफ्ट के अंदर ब्रॉडबैड इंटरनेट ऑफर कर सकती है। इसके लिए एयरलाइन किसी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के साथ पार्टनरशिप कर सकती है। लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है।

स्पाइसजेट के बेड़े में कई सारे Boeing 737 एयरक्राफ्ट शामिल हैं जिनमें से 13 Max एयरक्राफ्ट हैं। फिलहाल एयरलाइन ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कंपनी के किन एयरक्राफ्ट में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए सबसे पहले सपोर्ट मिलेगा।

अजय सिंह ने कहा कि कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने पुराने एयरक्राफ्ट को बदलकर और ज्यादा मैक्स जेट को अपने बेड़े में शामिल करने पर काम कर रही है। यानी कंपनी बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट पर ज्यादा ध्यान दे रही है और हो सकता है कि सबसे पहले इन्हीं एयरक्राफ्ट में इंटरनेट की सुविधा दी जाए। बता दें कि स्पाइसजेट के बेड़े में कुल 91 एयरक्राफ्ट हैं।

स्पाइसजेट की 17वीं ऐनिवर्सरी पर अजय सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के रूट नेटवर्क का भी विस्तार होगा और कंपनी देश और विदेश में नए डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी।

उन्होंने आगे कहा कि हमने सबसे ज्यादा जरूरत के समय देश में 1 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को ट्रांसपोर्ट किया। हम देश में कोविड वैक्सीन के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर भी रहे।