इंडियन स्मार्टफोन मेकर स्पाइस ने ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप करते हुए इंटरनेशनल स्मार्टफोन ब्रैंड नेक्सियन को लॉन्च करने का फैसला किया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह शुक्रवार से मिलेगा। फोन की कीमत 3799 रुपए होगी।
क्या हैं फीचर्स
नेक्सियन में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है, जिसे डैमेज प्रोटेक्शन से बचाने के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क ा क्वाडकोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है, जिसमें एलईडी फ्लैश लगा हुआ है। फ्रंट कैमरा 3.3 मेगापिक्सल का है। यह फोन 3जी और 2जी, दोनों ही नेटवर्क सपोर्ट करता है। बैटरी 1650 एमएएच की है।