उम्मीद के मुताबिक, सोनी ने 1 सितंबर, 2022 को अपना नया स्मार्टफोन Xperia 5 IV लॉन्च कर दिया। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sony का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप Sony Xperia 5 IV बड़ी बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। नए सोनी एक्सपीरिया 5 IV में क्या-कुछ है खास? जानें इसके बारे में सबकुछ…

Sony Xperia 5 IV Specifications

सोनी एक्सपीरिया 5 IV स्मार्टफोन में 6.1 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ 2520 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

सोनी के इस लेटेस्ट फोन में फ्रंट व बैक प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। फोन में डॉल्बी एटमस, Hi-Res ऑडियो, DSEE Ultimate और 360 Reality Audio के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इस फोन में IP68-रेटिंग मिलती है।

कैमरे की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया 5 IV में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल रेजॉलूशन के तीन सेंसर मिलते हैं। तीनों सेंसर 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग, रियल-टाइम Eye AF और रियल-टाइम ट्रैकिंग सपोर्ट करते हैं। वाइड और टेलिफोटो मॉड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आते हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Sony Xperia 5 IV को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 30W USB PD फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि डिवाइस के साथ बॉक्स में सोनी ने चार्जर और यूएसबी केबल नहीं दिया है।

Sony Xperia 5 IV Price

सोनी एक्सपीरिया 5 IV स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्श में उपलब्ध कराया गया है। फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है।

सोनी के इस स्मार्टफोन को यूरोप में 1049 यूरो जबकि अमेरिका में 999 डॉलर में लॉन्च किया गया है। फोन को सबसे पहले यूरोप में मिड-सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद अक्टूबर के आखिर में अमेरिका में स्मार्टफोन को लिया जा सकेगा।