Sony ने बुधवार को अपना नया स्मार्ट टेलिविजन भारत में लॉन्च कर दिया। Sony Bravia 32W830K Smart TV एचडी रेडी टीवी है और जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, इसमें 32 इंच की स्क्रीन मिलती है। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट, गूगल टीवी, एयरप्ले और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। सोनी के इस टीवी को देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Sony Bravia 32W830K Smart TV Price
सोनी ब्राविया 32W830K स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 28,990 रुपये रखी गई है। यह टीवी देशभर में सोनी सेंटर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

सोनी के इस स्मार्ट टीवी में Google TV UI है यानी आपको ढेरों मूवी, ऐप्स और अडवांस्ड वॉइस कंट्रोल के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपॉर्ट मिलेगा। Sony Bravia 32W830K Smart TV टीवी में X-Reality Pro और X-Protection Pro जैसे फीचर्स भी हैं जिससे यह टीवी धूल और ह्यूमिडिटी से सुरक्षित रहेगा।

Sony Bravia 32W830K Smart TV specifications
सोनी के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच (1,366×768 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज़ है। टीवी में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और यह गूगल टीवी पर चलता है जो ऐंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड है। बात करें डिस्प्ले की तो सोनी ब्राविया 32W830K स्मार्ट टीवी में X-रियलिटी प्रो पिक्चर प्रोसेसर, कलर एनहेंसमेंट के लिए लाइव कलर टेक्नोलोजी और कंट्रास्ट एनहेंसमेंट के लिए डायनमिक कंट्रास्ट एनहेंसर फीचर हैं। यह टीवी HDR10 और HLG फॉरमेट सपॉर्ट करते हैं।

सोनी के इस टीवी में 10W के दो स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी, कंपोजिट विडियो इनपुट, डिजिटल ऑडियो आउटपुट, दो यूएसबी पोर्ट, आरएफ इनपुट, तीन HDMI पोर्ट और ब्लूटूथ 5 फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में होमकिट और एयरप्ले सपॉर्ट है जिसे आईफोन या आईपैड पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।