social media x down, twitter down: दुनियाभर में Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने की खबर हैं। यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में शिकायत कर रहे हैं।
भारत में आज (10 मार्च) दोपहर करीब 3.35 बजे के आसपास X यूजर्स को सर्विसेज इस्तेमाल करने में परेशानी हुई। हमने खुद भी यह देखा कि X ऐप में यूजर फीड ना तो रिफ्रेश हो रही है और ना ही किसी ऑप्शन पर क्लिक कर पा रहे हैं। भारत में कई यूजर्स Search Bar ऑप्शन को यूज करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ भी इस ऐप में लोड नहीं हो पा रहा है।
जियो का धमाका! सिर्फ 100 रुपये में नया रिचार्ज प्लान, 3 महीने के लिए JioHotstar Subscription फ्री
वेबसाइट्स में आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, भारत में करीब अब तक 2000 शिकायतें ट्विटर डाउन की मिल चुकी हैं। जबकि अमेरिका में X के ठप पड़ने की जानकारी को 18000 यूजर्स ने और ब्रिटेन में 10,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। अभी तक X की सर्विसेज ठप पड़ने की खबरों पर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
Downdetector के आंकड़ों से पता चलता है कि यूएस में करीब 57 प्रतिशत यूजर्स को X App में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वेबसाइट में 34 प्रतिशत यूजर्स को दिक्कत आई और 9 प्रतिशत यूजर्स ने अन्य समस्याओं का सामना होने की शिकायत दर्ज कराई।