smartwatch under 4000: स्मार्टवॉच बहुत से लोगों को खूब पसंद आती हैं, ज्यादा कीमत होने की वजह से अधिकतर लोग अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 4 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाली स्मार्टवॉच के बारे में।
रियलमी की स्मार्टवॉच
फ्लिपकार्ट पर 3499 रुपये में रियलमी फैशन वॉच मौजूद है और इसका डाइल का साइज 4.05 सेंटीमीटर है, जबकि डिस्प्ले का साइज 3.5 सेंटीमीटर का है। इस वॉच में SMS स्मार्ट नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेशन और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन आदि प्राप्त होते हैं। इसमें रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर दिया गया है। साथ ही यह 9 दिन के बैटरी लाइफ के साथ आती है।
सिस्का बोल्ट एसडब्ल्यू 200 स्मार्टवॉच
फ्लिपकार्ट से Syska BOLT SW200 Smartwatch को 2799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी 10 दिन की बैटरी बैकअप मिलता है। इस वॉच में 3.25 सेंटीमीटर का फुल टच एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। यह एक सर्कुलर वॉच है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें पीपीजी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को सिर्फ 30-60 सेकेंड में मांपकर बताती है।
रेडमी जीपीएस वॉच
रेडमी जीपीएस वॉच को फ्लिपकार्ट से 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह जीपीएस और GLONASS के संग आती है। इसमे 1.4 इंच का हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल टच पर काम करता है। इसमें एक कलर डिस्प्ले है। इस वॉच में 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्पोर्ट्स मोड 11 दिए गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी 10 दिनों तक की है।
हुआमी अमेजफिट की स्मार्टवॉच
फ्लिपकार्ट पर से ही huami Amazfit Bip U Smartwatch को भी 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 1.43 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो टच स्क्रीन को सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मांपती है और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है।