Micromax, Samsung, Tecno और Lava जैसी कंपनियों ने आम लोगों के हाथ में स्मार्टफोन पहुंचाने में बहुत मदद की है। इन कंपनियों ने नॉर्मल बजट से कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च करके लोगों की इंटरनेंट पहुंच सुगम बनाई है। अगर बजट स्मार्टफोन की बात करते हैं तो सबसे पहले ज्यादातर लोगों यहीं सोचते हैं कि, स्मार्टफोन कम से कम 10 हजार रुपये की कीमत में आते हैं। लेकिन माइक्रोमैक्स जैसी मेक इन इंडिया कंपनी ने केवल 2,939 रुपये की कीमत में Micromax Bolt Selfie Q424 स्मार्टफोन लॉन्च करके सभी को हैरत में डाल दिया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 3 हजार रुपये से शुरू होकर 7 हजार रुपये तक की कीमत पर आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

Micromax Bolt Selfie स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 2,939 रुपये है इस स्मार्टफोन में आपको 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 1750 mAh की बैटरी, 5MP का फ्रंट और रियर कैमरा मिलेगा। वहीं माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6735M प्रोसेसर और एंड्रॉयड v5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस स्मार्टफोन को खरीदने की बात करें तो अमेजन डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। जहां आपको इस स्मार्टफोन पर इंस्टेंड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन – सैमसंग M01 स्मार्टफोन टॉप 10 सबसे सस्ते स्मार्टफोन में आता है। इस स्मार्टफोन को केवल 4,999 में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है जो कि 1GB रैम और 16GB स्टोरेज दूसरा 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 5.3 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, 3000mAh की बैटरी जो कि, 11 घंटे तक चल सकती है। MediaTek 6739 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8MP का रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश लाइट, और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Lava Z1 स्मार्टफोन – लावा का Z1 स्मार्टफोन केवल 5199 रुपये में अमेजन, लावामोबाइल की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Lava Z1 देश में मिलने वाले चुनिंदा सस्ते स्मार्टफोन में से एक है। लावा के इस स्मार्टफोन में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिज्यूलेशन 480×854 पिक्सल है। इसके साथ ही लावा के इस स्मार्टफोन में कोर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 1.8GHz का क्वाड कोरमीडियाटेक हेलियो A02 प्रोसेसर दिया है। अगर कैमरा की बात करें तो Lava Z1 स्मार्टफोन में 5MP का एलईडी फ्लैश लाइट के साथ रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फैसिंग कैमरा मिलेगा। इसके अलावा Lava Z1 स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3100mAh का बैटरी पैक दिया है।

यह भी पढ़ें: Airtel, VI, Jio और BSNL के 100 रुपये से कम के डेटा प्लान, 2 से 9GB तक मिलेगा डेटा, जानें इन सारे सस्‍ते प्‍लान के बारे में सबकुछ

Tecno Spark Go – टेक्नो का ये स्मार्टफोन 2021 में लॉन्च हुआ था इस स्मार्टफोन को आप केवल 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था जिसमें आपको 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी। Tecno Spark Go फोन में 6.25 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिज्यूलेशन रेट 720×1,600 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं ये स्मार्टफोन quad-core Helio A20 पर रन करता है। वहीं इस स्मार्टफोन की मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कैमरा की बात करें तो रियर में आपको 13MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MPका कैमरा मिलेगा। Tecno Spark Go स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी।