Smartphones launching in September: स्मार्टफोन के शौकीन लोगों के लिए अगस्त 2023 एक शानदार महीना साबित हुआ है। सैमसंग ने इस महीने में अपने बहु-प्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। इसके अलावा Redmi, Realme, Infinix जैसी कंपियों ने अपने नए एंट्री-लेवल और मिड-रेंज फोन लॉन्च किए। अब सितंबर 2023 में एक बार फिर कई बड़ी कंपनियों के इवेंट हैं जिनमें नई डिवाइसेज को पेश किया जाएगा। Apple, Honor, Samsung और OnePlus जैसे ब्रैंड्स अपने नए फोन लॉन्च करने को तैयार हैं।

आपको बताते हैं सितंबर 2023 में लॉन्च होने वाले उन स्मार्टफोन के बारे में जिनका बेसब्री से स्मार्टफोन यूजर्स को इंतजार है…

ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series)

ऐप्पल ने हाल ही में अपने अगले ऐनुअल इवेंट ‘Wonderlust’का ऐलान किया है। क्यूपर्टिनो बेस्ड ऐप्पल इस इवेंट में नई iPhone 15 Series से पर्दा उठा सकती है। इस सीरीज में iPhone 15 Pro Max सहित चार मॉडल्स उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

ऐप्पल पहली बार iPhone 15 Series के साथ अपने स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दे रही है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में Dynamic Island के साथ नई डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप ज़ूम लेंस दिया जा सकता है। 12 सितंबर को लॉन्च होने वाले नए आईफोन की बिक्री लॉन्च इवेंट के करीब 1 हफ्ते बाद शुरू होने की उम्मीद है।

वनप्लस ओपन (OnePlus Open)

फिलहाल वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी सितंबर 2023 में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट Oppo Find N2 से इंस्पायर्ड है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। वनप्लस ओपन को लेकर रिपोर्ट्स हैं कि यह फोन Galaxy Z Fold 5 को टक्कर देगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस फोल्ड में 7.1 इंच प्राइमरी फोल्डिंग स्क्रीन और 5.54 इंच कवर स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा खबरें हैं कि पेरिस्कोप ज़ूम लेंस वाला यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।

ऑनर 90 (Honor 90)

ऑनर 90 के साथ भारत में एक बार फिर Honor कमबैक के लिए तैयार है। ऑनर ने अपनी भारती सब्सिडियरी कंपनी Honor Tech को भारत में स्मार्टफोन बेचने और बनाने के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स दिए हैं। ऐमजॉन इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, Honor 90 में 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी।

Honor 90 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 13 और कस्टम MagicOS 7.1 स्किन मिलने की उम्मीद है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, फोन को ब्लोटवेयर-फ्री यूजर एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में दो बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलेंगे।

रियलमी जीटी नियो 6 5जी (Realme GT Neo 6 5G)

रियलमी ने पिछले कुछ समय से ट्रूली हाई-ऐंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। लेकिन अब लगता है कि कंपनी नए प्रीमियम फोन को पेश करने के लिए तैयार है। Realme GT Neo 6 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। फ्लैगशिप चिपसेट के अलावा स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज़ कर्व्ड OLED स्क्रीन और 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

रियलमी जीटी नियो 6 5G को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में एक स्पेशल RGB लाइट मिलेगी जो एक नोटिफिकेशन एलईडी के तौर पर भी काम करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई (Samsung Galaxy S23 FE)

सैमसंग ने भी पिछले पिछली सीरीज में अपने Fan Edition स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है। कंपनी नए Galaxy S23 FE को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन में 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

Galaxy S23 FE में सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज वाले टिपिकल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग व IP रेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे आने वाले दिनों में OneUI 6 पर अपग्रेड किया जाएगा।