Smartphones launched in July: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट- दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है और यही वजह है कि सैमसंग, वनप्लस, शाओमी जैसी कंपनियां लगातार देश में नए डिवाइस उपलब्ध करा रही हैं। Samsung ने हाल ही में 26 जुलाई को Upacked Event में Galaxy Z flip 5 और Z Fold 5 स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है। सितंबर में Apple भी नई iPhone 15 Series लॉन्च के लिए तैयार है। जुलाई 2023 में अब तक OnePlus, Nothing, iQOO, Oppo अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। इन कंपनियों ने नई डिवाइस को एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है। हम आपको बता रहें उन टॉप- स्मार्टफोन्स के बारे में जो अब तक जुलाई 2023 में भारत में एंट्री कर चुके हैं।
नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2)
नथिंग ने अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Nothing Phone 2 आखिरकार लॉन्च कर दिया है। नथिंग फोन 2 के बेस वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच LTPO OLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस में अपग्रेडेड Glyph इंटरफेस और Nothing OS 2.0 दिए गए हैं। यूजर्स अब इंडिविजुअल कॉन्टेक्ट के लिए अलग-अलग लाइट सीक्वेंस सेट कर सकते हैं और यह थर्ड-पार्ट ऐप्स भी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए नथिंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 ultrawide लेंस मिलता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है जिससे 60fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। डिवाइस में 45W चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है।
वनप्लस नॉर्ड 3 (OnePlus Nord 3)
वनप्लस नॉर्ड 3 कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus Nord 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और प्रोटेक्शन के लिए Dragontrail glass दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन दी गई है। कैमरे में फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल वाइड, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस (Oppo Reno 10 Pro Plus)
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। नए ओप्पो स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले 1400 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रेनो 10 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
आईक्यू नियो 7 प्रो 5जी (iQOO Neo 7 Pro 5G)
आईक्यू के नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Neo 7 Pro 5G को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 FE 5G (Samsung Galaxy S21 FE 5G)
सैमसंग ने भारत में Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस नेवी, ऑलिव, ग्रेफाइट, लैवेंडर और व्हाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन IP-68 रेटिंग के साथ आता है यानी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस हैं। S21 FE में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।