Smartphones launched in August: स्मार्टफोन मार्केट में अलग-अलग तरह की डिवाइसेज का अम्बार लगा हुआ है। कई कंपनियां अपने हैंडसेट को एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। अगस्त 2023 में Samsung, Redmi, Infinix, iQOO जैसे ब्रैंड ने बाजार में नई डिवाइस उपलब्ध कराईं। हम आपको बता रहे हैं रेडमी से लेकर सैमसंग तक के नए फोन जिन्हें अभी खरीदा जा सकता है। देखें अगस्त 2023 में लॉन्च हुए बेस्ट फोन की पूरी लिस्ट…

रेडमी 12 5G (Redmi 12 5G)

अगस्त की शुरुआत में लॉन्च हुआ रेडमी 12 5G कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है। शाओमी के मालिकाना हक वाले रेडमी फोन को ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है जो देखने में प्रीमियम लगता है।

Redmi 12 5G देश का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। रेडमी का यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो बढ़िया लुक वाला फोन कम दाम में चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में बैटरी एक पूरे दिन तक चल जाएगी। रेडमी 12 5जी में शानदार कैमरा सेटअप मिलता है और इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो (Infinix GT 10 Pro)

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो इस लिस्ट में मौजूद सबसे यूनीक लुक वाले फोन में से एक है। ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आने वाले Infinix GT 10 Pro की डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone (2) जैसी है। हालांकि, इसमें नथिंग फोन (2) जैसा Glyph इंटरफेस नहीं है। यह फोन गेमिंग और रोजमर्रा के मल्टीटास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है।

खासतौर पर गेमर्स के लिस डिजाइन किए गए इस फोन को लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। Infinix GT 10 Pro शानदार लुक वाले मिड-रेंज फोन में से एक है। हैंडसेट को 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी ऐसा लगता है कि कंपनी ने फोन की कीमत बढ़ाकर 20,999 रुपये कर दी है।

आईक्यू ज़ेड7 प्रो (iQOO Z7 Pro)

आईक्यू के लेटेस्ट मिड-रेंज फोन Z7 Pro एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है जिसे 30,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। आईक्यू के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। आईक्यू का यह फोन FunTouchOS 13 बेस्ड ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ग्लास बैक पैनल मिलता है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। 21,999 रुपये की कीमत वाला यह हैंडसेट एक बढ़िया ऑप्शन है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5)

Samsung Galaxy Z Flip 5 एक बढ़िया फ्लिप-स्टायल फोल्डेबल फोन है जिसमें बढ़िया बिल्ड क्वॉलिटी के साथ प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। पिछले गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 4 से तुलना करें तो इस लेटेस्ट फ्लिप फोन में सैमसंग ने 3.4 इंच बड़ी कवर डिस्प्ले दी है। जिसे नेविगेशन, म्यूज़िक प्लेबैक क्रंोल करने और Netflix व Youtube जैसे ऐप्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस फोन में हिंज को भी रीडिजाइन किया गया है और डिवाइस फोल्ड होने पर किसी तरह का गैप नहीं रहता है। सैमसंग के इस फ्लिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आसानी से मल्टीपल ऐप्स चल जाते हैं। Galaxy Z flip 5 में भले ही सबसे बेस्ट कैमरा या बैटरी लाइफ ना हो लेकिन यह फिलहाल बाजार में मौजूद सबसे सबसे बढ़िया फ्लिप फोन में से एक है। इस डिवाइस को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5)

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 पिछले गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। और बाजार में फिलहाल मौजूद दुनिया के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। क्वालकॉम च्पसेट के अलावा नए फोल्डेबल फोन में एक और बड़ा अपग्रेड है सैमसंग का नया Flex Hinge। इस हिंज के साथ डिवाइस पहले से ज्यादा टाइट फोल्ड होता है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सॉफ्टवेयर में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। इनमें स्क्रीन पर नीचे की तरफ ऐप डॉक भी है जो फोन खुलने पर पॉप अप हो जाता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अकसर ही यात्रा करनी होती है या फिर आप लेटेस्ट हार्डवेयर और एक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं तो गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 4 एक शानदार विकल्प है। फोन की कीमत 1,54,999 रुपये है।