अगर आप स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि अमेजन पर इन दिनों सेल चल रही है। जिसके तहत टॉप स्मार्टफोन पर आपको 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन इंडिया पर दी गई गई जानकारी के अनुसार Redmi, Oneplus, Tecno और Samsung के स्मार्टफोन को आप आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
Amazon पर FAB Phone Fest 2022 चल रहा है। यह 11 मार्च 2022 से 14 मार्च तक चलेगा। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप टॉप सेलिंग फोन के साथ ही अन्य डिवाइसों को भी 40 फीसद तक के छूट के साथ भी खरीद सकते हैं। साथ ही फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
क्या- क्या और ऑफर्स
इसके साथ ही HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, Amazon Prime मेंबर्स को 20,000 रुपये तक का बेनिफिट भी दिया जाएगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे अन्य ऑफर भी हैं। वहीं पावर बैंक पर 70 प्रतिशत तक और वायरलेस हेडफ़ोन पर 60 प्रतिशत तक की छूट बेची जा रही है। आइए जानते हैं कुछ फोन्स पर बेहतर डील्स।
Oneplus 9R 5G
9R फोन 15% डिस्काउंट के साथ 33,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस दाम में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जा रही है। वहीं इसी कंपनी का एक और फोन वनप्लस 9 प्रो पर 12 प्रतिशत डिस्काउंट दी जा रही है, जो 56,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसके अलावा वनप्लस 9 पर 14 प्रतिशत का डिस्काउंट है, जो 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के लिए 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसपर 16,550 रुपये एक्सचेंज ऑफर्स भी दिया जा रहा है।
Redmi स्मार्टफोन्स डिस्काउंट
इस फोन पर आपको 14,499 रुपये में मिल जाएगा। इसपर आप 500 रुपये अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं Xiaomi 11 Lite NE 5G (6GB RAM और 128GB स्टोरेज) की कीमत 33,999 रुपये दी गई है। इस फोन पर 7,000 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध है। वहीं Redmi 9A Sport 1,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि Redmi Note 11 पर 4,500 रुपये (25 प्रतिशत) की छूट है और इसे 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड सीई 2
OnePlus Nord CE 2 5G हाल ही में लॉन्च किए गए फोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसके साथ 15,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
रेडमी नोट 11
Redmi Note 11 को 19,999 रुपये में नहीं बल्कि अब इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो यह 15,199 रुपये तक का डिस्काउंट देगा। जिसके बाद आपको सिर्फ 800 रुपये ही देने होंगे।
Samsung Galaxy M52
सैमसंग गैलेक्सी एम52 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy M12 भी 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसे 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग M32 5G पर 2,000 की छूट उपलब्ध है।
Tecno स्मार्टफोन पर छूट
Tecno Spark 8 Pro पर 3,500 रुपये की छूट के साथ इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Tecno Camon 17 को 2,000 रुपये की छूट पर 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Tecno Pova 2 का प्राइस 13,499 रुपये है लेकिन इस पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसे 11,999 रुपये में ले सकते हैं।