8GB ram smartphone: एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सेगमेंट बहुत ही बड़ा है। इसमें बजट फोन से लेकर 1 लाख रुपये तक वाले स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं। हालांकि बजट स्मार्टफोन की सीमाएं होती हैं और उनमें 2 जीबी रैम जैसे ऑप्शन मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी शुरुआती कीमत 16999 रुपये है।
Realme 8 5G
रियलमी का यह स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1 टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है।
Poco X3 Pro
पोको का यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 20999 रुपये है। इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह पोन 5160 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Vivo Y72 5G
वीवो के इस फोन में भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 20990 रुपये है। इसमें 6.58 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर डु्अल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मु्ख्य कैमरा है। साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Samsung A22 5G
Samsung A22 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। सैमसंग के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी (7nm) प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल डे चलती है। यह फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलती है।
