Smartphones below 8000 : एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सेगमेंट बहुत बड़ा है और यह 5 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक कीमत में खरीदा जा सकता है। हर एक प्राइस सेगमेंट की अपनी खूबियां और कुछ कमियां होती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 8000 रुपये से कम में आते हैं। साथ ही इनमें 4 जीबी रैम, बड़ी डिस्प्ले और स्ट्रांग बैटरी का भी ऑप्शन मिलता है। आइये जानते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में।

Micromax IN 2B

Micromax IN 2B को फ्लिपकार्ट से 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड सपोर्ट है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें ARM Cortex A75 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

GIONEE S11 Lite

GIONEE S11 Lite को भी फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 256 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इस फोन में लेटेस्ट डिजाइन नहीं है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3030 mAh की बैटरी दी गई है।

I Kall K570

फ्लिपकार्ट पर I Kall K570 नाम का स्मार्टफोन भी लिस्टेड है। इस फोन की कीमत 7599 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह पोन 6.5 इंच का डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एआई सेंसर दिया गया है, जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

इसे भी पढ़ेंः 7000 रुपये से कम में आते हैं ये 5000 mAh की बैटरी वाले फोन

POCO C3

8000 रुपये से कम में पोको सी3 स्मार्टफोन भी मौजूद है, लेकिन इसमें 4 जीबी रैम नहीं बल्कि 3 जीबी रैम मिलती है। फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस फोन की कीमत 7999 रुपये है। इसमें 32 जीबी मेमोरी मिलती है। इसमें एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह फोन 6.53 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ आता है।