Smartphones under 7000, Realme, Xiaomi, Nokia: कम बजट में ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो दमदार बैटरी के साथ आता हो लेकिन मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन्स होने की वजह से कंफ्यूजन हो रही है तो हम आज आपको इसी विषय में जानकारी देंगे कि 7000 रुपये के बजट में आपको कौन-कौन से ऐसे स्मार्टफोन मिलेंगे जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस प्राइस सेगमेंट में रियलमी, शाओमी और नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे तो आइए अब आपको इन हैंडसेट की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Redmi 8A Dual Price in India
इस रेंज में आपको Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन भी मिल जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इतना ही नहीं फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा और यह फोन Google Lens सपोर्ट के साथ आता है। वैसे तो रेडमी 8ए डुअल के दो वेरिएंट हैं लेकिन आपके बजट में इस हैंडसेट का 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आएगा, इस मॉडल का दाम 6999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि यह मॉडल 1000 रुपये महंगा है।
Redmi 8A Dual Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। डिज़ाइन की बात करें तो Redmi 8A Dual ऑरा एक्स ग्रिप डिज़ाइन के साथ आता है, बता दें कि फोन के बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश है। फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है, बता दें कि नया रेडमी स्मार्टफोन स्पलैश रेसिस्टेंट है।

Smartphones under 7000: Nokia, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन्स (फोटो- मी डॉट कॉम)
Redmi 8A Dual Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। दावा किया गया है कि यह फोन बेहतर डायनामिक रेंज़ और एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
Realme C2 Price in India
भारत में रियलमी सी2 की शुरुआती कीमत 6499 रुपये है, इस दाम में आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि 7000 रुपये से कम में आपको इस फोन के दो वेरिएंट ही मिलेंगे, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।
Realme C2 Specifications
फोन में 6.1 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Realme C2 Camera
फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं, 13MP प्राइमरी सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.2 है। साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। आप भी यदि इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
Nokia 3.2 Price in India
HMD Global के नोकिया 3.2 स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके अलावा 4000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 7488 रुपये है, बता दें इस दाम में आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। आइए अब आपको फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Nokia 3.2 Specifications
फोन में 6.26 इंच एचडी+ (1520 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।
Nokia 3.2 Camera
नोकिया 3.2 के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन के पिछले हिस्से में 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
अन्य विकल्प
Realme C3 Price in India
यदि आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो आपको ऊपर बताए गए Realme C2 का अपग्रेड वर्जन रियलमी सी3 मिल जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन की बैटरी क्षमता रियलमी सी2 की तुलना में ज्यादा है, यह फोन 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Realme Mobile Price की बात करें तो भारत में इस फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये है तो वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8499 रुपये है।
Realme C3 Specifications
रियलमी सी3 में 6.52 इंच (720×1600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: Corona का कहर जारी, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी
Airtel Plans: हर दिन डेटा, फ्री कॉलिंग और 84 दिनों की वैलिडिटी, इन प्लान्स में मिलेंगे ढेरों फायदे