upcoming phones july 2021 india: भारत में इस महीने कई अच्छे और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन दस्तक देंगे, जिनमें से कई के बारे में ऑफिशियल जानकारी भी आ गई है। दरअसल, इस महीने Vivo, OnePlus, Poco, Realme और OPPO जैसे ब्रांड अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आइये एक-एक करके इन स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में बात करते हैं।
OnePlus Nord 2 भारत में 22 जुलाई को होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने ऐलान कर दिया है कि वह भारत में 22 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम OnePlus Nord 2 होगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 1200 AI चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 4,500mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही इस फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का है।
Vivo ला रहा है दो स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक
Vivo इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहता है और वह इस महीने Vivo V21pro और Vivo Y 72 5G को लॉन्च कर सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही मीडिया जगत में इन स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। जहां, Vivo V21pro की कीमत 32990 रुपये हो सकती है, वहीं Vivo Y 72 5G की कीमत करीब 23,000 रुपये हो सकती है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो 21प्रो में एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, वाई 72 5जी में 5000 mAh की बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700चिपसेट और 8 जीबी तक रैम मिल सकती है।
POCO F3 GT भी इस महीने होगा लॉन्च
POCO F3 GT को कंपनी ने एक बार फिर से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके टीज किया है। इस फोन को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी। इस फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, 120hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Oppo भी ला रहा है रेनो सीरीज के दो फोन
Oppo अपनी रेनो 6 सीरीज का फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें दो फोन दस्तक दे सकते हैं। एक का नाम रेनो 6 5जी होगा, जबकि दूसरे फोन का नाम रेनो 6 प्रो 5जी होगा। ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। ओप्पो रेनो 6 प्रो में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट मिलेगा। ओप्पो रेनो 6 में 6.43 इंच का फुलएच प्लस डिस्प्ले दिया गया है।