मेसेजिंग ऐप आ जाने के बाद SMS का उपयोग अब कम ही किया जाता है। लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए सिर्फ SMS का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में जो यूजर्स इसका ज्यादा उपयोग कर रहे हैं उन्हें हैकर्स से सावधान रहने की जरूरत है। आपका स्मार्टफोन एक एसएमएस के जरिए हैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इन मैसेज की पहचान कैसे करें।

एक रिसर्च के मुताबिक 95% एंड्रॉयड स्मार्टफोन को एक SMS की मदद से हैक किया जा सकता है। खास कर उन एंड्रॉयड स्मार्टफोनों को जो एंड्रॉयड के 2.2 या 5.1 वर्जन पर काम कर रहे हैं। बता दें कि एंड्रॉयड का 5.1 वर्जन लॉलीपॉप है, वहीं अब गूगल ने 9वां वर्जन एंड्रॉयड पाई 9.0 लांच कर दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन को Stagefright नाम के एक सॉफ्टवेयर की मदद से हैक किया जा सकता है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपको मल्टीमिडिया मैसेज भेज कर अपना फोन हैक किया जा सकता है। एमएमएस में भेजी गई फाइल को जैसे ही आप ओपन या प्ले करेंगे आपका फोन हैक हो जाएगा। ऐसे में इस बात का ध्यान रहें कि आप किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक वाले मैसेज या एमएमएस पर क्लिक ना करें।

हालांकि आजकल लांच होने वाले सभी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 या 8.0 मिल रहा है। ऐसे में यदि आपके फोन में एंड्रॉयड का वर्जन 5.1 से ऊपर है तो आपको परेशान होने की दरकार नहीं है।