Smartphone under Rs 12000: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपका बजट 12000 रुपये से कम है तो आप 6000 एमएएच की बैटरी, 6जीबी तक रैम और बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। आइये जानते हैं 12,000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में।

Smartphone under Rs 12000: Poco M3 कीमत 11999 रुपये

Poco M3 को बीते महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। 12000 रुपये से कम में आने वाला यह एक खास स्मार्टफोन है। इसमें 6जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। साथ ही इसमें यूजर्स को 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इसमें 6000 एमएएच की बैटरी देती है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Smartphone under Rs 12000: Realme Narzo 20, कीमत 11,499

रियलमी के इस स्मार्टफोन को भारत में बीते साल लॉन्च किया गया था और 6000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाला यह एक अन्य स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 65वाट के चार्जर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज (0-100%) हो जाता है।

Smartphone under Rs 12000 : Price, Battery, Camera, RAM, Display  

Smartphone under Rs 12000Price in IndiaBatteryCameraRAMDisplayPerformance
Poco M3Rs. 11,4996000mAh48+2+2MP Rear, 8MP Front6GB6.53 inchSnapdragon 662
Moto G9 PoweRs. 119996000mAh64+2+2MP Rear, 16MP Front6GB6.8 inchSnapdragon 662
Redmi 9 PoweRs.10,9906000mAh48+8+2+2MP Rear, 8MP Front6GB6.53 inchSnapdragon 662
Tecno POVARs.10,4996000mAh16+8+2MP+AI lens Rear, 8MP Front6GB6.8 inchMediaTek Helio G80
Realme Narzo 20Rs.11,4996000mAh48+8+2MP Rear, 8MP Front4GB6.52 inchMediaTek Helio G85

Smartphone under Rs 12000: Motorola Moto G9 Power, कीमतः 11,999 रुपये

मोटोरोला मोटो जी 9 पावर स्मार्टफोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 6.8 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है। मोटोरोला के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Smartphone under Rs 12000: Redmi 9 Power, कीमत 10,990 रुपये

Redmi 9 Power में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसके बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इस फोन में 64जीबी इंटरनल मेमोरी और 4जीबी रैम मिलेगी। इसमें 512जीबी तक का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 662 octa core प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड कैमरा है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जो डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ आते हैं। साथ ही सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Smartphone under Rs 12000: Tecno POVA कीमत 10,499 रुपये

Tecno POVA में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन 6.8 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर और चौथा सेंसर एक एआई लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।