Smartphone under 10000 : एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेंज बहुत बड़ी है, जिसमें ढेरों स्मार्टफोन मिलते हैं, लेकिन आज 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले, स्ट्रांग बैटरी और 4जीबी रैम मिलती है।
10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन को ईकॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में Realme, Redmi, और Samsung के स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन सभी स्मार्टफोन को इस साल ही लॉन्च किया गया है।
Realme C21 price
Realme C21 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
REDMI 9i price
REDMI 9i में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8499 रुपये है। इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung M12 price
Samsung M12 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में एक्सीनोस 850 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है, जो 10 हजार रुपये से 999 रुपये ज्यादा है।
OPPO A12 price
OPPO A12 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी प्लस स्क्रीन है। इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से 8990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।