Smartphone impact on indian couples: क्या आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर आपसे ज्यादा वक्त अपने स्मार्टफोन के साथ बिता रहे हैं? ऐसा महसूस करने वाले आप अकेले नहीं। Vivo India ने Cybermedia Research (CMR) के साथ मिलकर शादीशुदा कपल द्वारा स्मार्टफोन के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के असर को लेकर एक स्टडी की है। और इस स्टडी में पता चला है कि 69 प्रतिशत भारतीय शादीशुदा लोगों ने स्वीकार किया कि वे अपने स्मार्टफोन में इतना ज्यादा खोए रहते हैं कि अपने पार्टनर पर ध्यान नहीं दे पाते।
इस स्टडी में हिस्सा लेने वाले 70 फीसदी लोगों ने यह भी कबूल किया कि फोन चलाने के दौरान अगर उनका पार्टनर कुछ पूछता है तो उन्हें चिड़चिड़ी आती है। 90 फीसदी लोगों का मानना है कि उनके लिए आराम फरमाने के लिए सबसे मुख्य तरीका Smartphone है। वहीं सर्वे में शामिल 88 प्रतिशत लोगों ने दावा किया कि फोन पर खर्च होने वाला समय उनके व्यवहार और दिनचर्या का एक हिस्सा है। इसकी वजह शायद है कि सर्वे में शामिल लोग औसतर हर दिन 4.7 घंटे अपने स्मार्टफोन पर बिताते हैं। इनमें पति और पत्नी दोनों के आंकड़े शामिल हैं। करीब 2 घंटे का समय ये लोग ऑनलाइन चैट करने में बिता देते हैं।
‘पार्टनर के साथ रिश्ते कमजोर कर रहा स्मार्टफोन’
स्टडी में सामने आए ये आंकड़े चिंताजनक हैं लेकिन अच्छी बात है कि 84 प्रतिशत अपने इस रवैये को बदलना चाहते हैं और अपने बेटर हाफ के साथ क्वालिटी समय बिताने की इच्छा रखते हैं। 66 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि स्मार्टफोन के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के चलते उनके पार्टनर के साथ रिश्ते कमजोर हुए हैं। इससे यह पता चलता है कि लोगों को अपनी जिंदगी में स्मार्टफोन के बहुत अधिक इस्तेमाल से होने वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर अहसास है।
‘स्मार्टफोन है शरीर का एक हिस्सा’
लेकिन स्मार्टफोन बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत से छुटकारा पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और 84 प्रतिशत लोगों का यह कहना है कि ‘स्मार्टफोन उनके शरीर का ही एक हिस्सा है और इसे अलग नहीं किया जा सकता है।’
हालांकि, टेक्नोलॉजी के सभी नुकसान ही नहीं होते। सर्वे में शामिल 60 फीसदी लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि स्मार्टफोन के जरिए वे उन्हें अपने प्रियजनों से कनेक्ट रह पाने में मदद मिल रही है। 59 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि स्मार्टफोन ने उनके ज्ञान में इजाफा किया है वहीं 58 प्रतिशत ने कहा कि स्मार्टफोन के चलते शॉपिंग आसान हो गई है। 55 फीसदी लोगों ने तो ये कहा कि स्मार्टफोन की मदद से हम ज्यादा काम निपटा पाते हैं।