Vivo T2 vs Redmi Note 12 Price, features compared: Vivo T2 स्मार्टफोन को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। Vivo T2 स्लीक डिजाइन और खूबसूरत लुक वाला फोन है। फोन में ऐऐंड्रॉयड 13 और OIS सपोर्ट वाला कैमरा दिया गया है। Vivo के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 12 5G से टक्कर मिलेगी। हम आपको बता रहे हैं रेडमी नोट 12 5जी और वीवो टी2 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Price in India

वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 20,000 रुपये में मिलेगा।

Redmi Note 12 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लिया जा सकती है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Design

वीवो टी2 स्मार्टफोन के बैक पैनल को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। फोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है और इसे हाथ में पकड़ना काफी सुविधाजनक है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.8 मिलीमीटर है। हैंडसेट काफी हल्का है और इसका वज़न सिर्फ 178 ग्राम है।

बात करें रेडमी नोट 12 5जी को तो इस डिवाइस के बैक पैनल को पॉलीकार्बोनेट ग्लास से बनाया गया है। देखने में यह फोन प्रीमियम लगता है। लेकिन ग्लॉसी रियर पैनल के चलते इस पर उंगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। फोन का वज़न करीब 188 ग्राम है।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Display

वीवो टी2 स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

वहीं बात करें रेडमी नोट 12 5जी की तो इस फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Performance, UI

वीवो ने अपने लेटेस्ट Vivo T2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया है। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के सा आता है। स्टोरेज को 8 जीबी वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है।

Redmi Note 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम विकल्प मिलता है। रैम को 5 जीबी वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Cameras

वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है जिससे कम रोशनी में फोटोग्राफी करने में मदद मिलती है। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।

रेडमी नोट 12 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Battery

वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं रेडमी नोट 12 5जी में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo T2 vs Redmi Note 12 Verdict

नया वीवो टी2 5जी 20000 रुपये से कम में आने वाला पावरफुल डिवाइस है। रेडमी नोट 12 5जी के लिए यह एक चुनौती की तरह है। वीवो का फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13, लाइटवेट डिजाइन, दमदार चिपसेट और 64 मेगापिक्सल OIS कैमरे के साथ आता है।

वहीं Redmi Note 12 5G के साथ भरोसेमंग Redmi की ब्रैंडिंग है और ग्लॉसी डिजाइन के साथ यह पकड़ने में सुविधाजनक है। लेकिन हैंडसेट में पुराना ऐंड्रॉयड वर्जन मिलता है।