Realme C12 और Infinix S5 Lite स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बता देते हैं कि कैसे आप मात्र 14 रुपये के रोजाना खर्च पर खरीद सकते हैं। रियलमी सी12 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही इनफिनिक्स में भी आपको दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन लेटेस्ट डिजाइन के साथ आते हैं।

Realme C12 में है 6000 एमएएच की बैटरी

रियलमी सी 12 में 6000 एमएएच की बैटरी है और इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 256जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP + 2MP + 2MP सेटअप है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर से लैस है।

Infinix S5 Lite में है 4जीबी रैम

इनफिनिक्स एस5 लाइट की कुल कीमत 8499 रुपये है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Helio P22 (MTK6762) प्रोसेसर के साथ आता है।

Infinix S5 Lite कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 16MP + 2MP + Low Light कैमरे हैं। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

जानें क्या है पूरा ऑफर्स

इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जा रही है और दोनों की कुल कीमत 8,499 रुपये है। अगर आप इन्हें HDFC बैंक के कार्ड की मदद से खरीदते हैं तो 24 महीने की किस्त पर आपको 413 रुपये प्रति महीने देने होंगे। यानी प्रतिदिन आपका लगभग 14 रुपये का खर्च आएगा।