Smart watches under 3000: Amazon और Flipkart समेत ऑफलाइन मार्केट में ढेरों लेटेस्ट स्मार्टवॉच मौजूद हैं। यह वॉच 5000 रुपये से लेकर काफी महंगे सेगमेंट तक में खरीदी जा सकती हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सेकेंड हैंड स्मार्टवॉच के बारे में, जिन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है और इन पर वारंटी भी मिलेगी। यहां तक कि आसान किस्तों का भी विकल्प मिलेगा। अमेजन पर Renewed कंडिशन में कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जिन्हें 3 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है।

भारत में सैमसंग से लेकर रेडमी, रियलमी समेत कई ब्रांड सस्ते और अच्छी स्मार्टवॉच बेच रहे हैं। इनके अलग-अलग फायदे और फीचर्स हैं। बहुत से युवा इन स्मार्टवॉच को पसंद करते हैं और खरीदते भी हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं अमेजन पर मिलने वाली सेकेंड हैंड स्मार्ट वॉच के बारे में।

Amazfit Bip S Lite Smart Watch

अमेजन पर Amazfit Bip S Lite Smart Watch को 2549 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वॉच सिंगल चार्ज पर 30 दिन का बैटरी बैकअप देती है और इसके ब्रांड न्यू वर्जन की कीमत 4999 रुपये है। इस पर सेलर द्वारा 6 महीने का वारंटी दी जा रही है। इस वॉच में 1.28 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है

Fire-Boltt SpO2

फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। मेडल बॉडी के साथ आने वाली यह वॉट सिंगल चार्ज पर 8 दिन की बैटरी बैकअप देती है। यह वॉच SpO2 सेंसर के साथ आती है, जो ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को मांपती है। इसके अलावा यह वॉच 27×7 हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आता है। renewed कंडिशन की यह वॉच 2549 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पुरानी 2999 रुपये है। सेलर द्वारा 6 महीने का वारंटी दी गई है।

HUAWEI Band 6

HUAWEI Band 6 में 1.47 इंच का एमोलेड कलर स्क्रीन दिया गया है। ये वॉच SpO2 सेंसर और साथ ही इसमें 24X7 काम करने वाला हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। यह एक ग्लोबल वर्जन है। अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, इस पर छह महीने का वारंटी प्राप्त होगी। इसकी कीमत 3817 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 4490 रुपये है।

Pebble Pace Smart Watch

अमेजन से Pebble Pace Smart Watch को खरीदा जा सकता है। इसमें स्ट्रांग बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। यह वॉच वॉटरप्रूफ है। इस वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 100 से अधिक फेस हैं। अमेजन पर इस Renewed स्मार्टवॉच की टीवी 2999 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 4499 रुपये है।

सलाह: अमेजन पर से किसी भी Renewed कंडिशन के सामान को खरीदने से पहले, उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। साथ ही वारंटी की जानकारी को भी गौर से पढ़ें। यह एक रिफर्बिश्ड सेगमेंट हैं।