Smart watch : स्मार्ट वॉच अब सिर्फ समय देखने तक सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि इनमें कई अच्छे और उपयोगी फीचर्स दिए जाने लगे हैं। आज कुछ ऐसी ही स्मार्ट वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आती हैं। इनकी कीमत 5000 रुपये से कम है। साथ ही इनमें रियलमी की स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।

Smart watch : Realme watch

realme Smart Watch 2 Pro में 1.75 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो एचडी सुपर ब्राइट टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें डुअल सेटेलाइट जीपीएस सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसमें ब्लड में ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है और यह हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है। यह वॉच IP68 Water Resistance रेटिंग के साथ आती है। इसकी कीमत अमेजन पर 5000 रुपये है।

Smart watch :Redmi watch

रेडमी वॉच में 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन बिल्ट जीपीएस सिस्टम भी है। साथ ही इसमें 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर का फीचर दिया गया है। इस वॉच में 5 एटीएम वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर 10 दिन की बैटरी बैकअप दे सकती है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

Smart watch: Noise ColorFit Pro 2

Noise ColorFit Pro 2 में 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो एक टच स्क्रीन है। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। यह सिंगल चार्ज पर एक सप्ताह का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं। इसको IP68 रेटिंग मिली है, जो इसे वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है। इसकी कीमत 2799 रुपये है।

Smart watch: Fire-Boltt SpO2

Fire-Boltt SpO2 नाम की स्मार्ट वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह सिंगल चार्ज पर 8 दिन तक का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 24 घंटे चलने वाला हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मांपने का भी फीचर दिया गया है। इसकी कीमत 2999 रुपये है।