Smart TVs Discount in Flipkart-Amazon Sale: ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज, फ्रिज,टीवी और वॉशिंग मशीन पर जमकर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी इन फेस्टिव सीजन सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। सेल में 32 इंच, 43 इंच, 40 इंच, 50 इंच, 55 इंच बड़े स्मार्ट टीवी को शानदार डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बताएंगे फ्लिपकार्ट-ऐमजॉन सेल में मिल रहीं टॉप Smart TVs Deal के बारे में…
आपको बता दें कि हर सेल की तरह फ्लिपकार्ट ने इस बार भी बैंक ऑफर पेश किए हैं। HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। वहीं ऐमजॉन इंडिया ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए SBI के साथ पार्टनरशिप की है और सेल में एसबीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।
Flipkart Big Billion Days Sale 2024: Best Deals on Smart TVs
ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट देने की जानकारी दी है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में Smart TV पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। वहीं ऐमजॉन पर 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
इंतजार खत्म! Vivo V40e की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP फ्रंट कैमरा, जान लें कीमत
Amazon पर स्मार्ट टीवी डील्स
-ऐमजॉन इंडिया पर 32 इंच Redmi F Series LED Fire TV को सेल में 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
-वहीं LG 32 इंच HD Ready LED TV को 13,490 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
-शाओमी के 32 इंच एचडी रेडी Google TV को सेल 11,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
-TCL के 40 इंच बड़े स्मार्ट टीवी को सेल में 16,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
-Acer के 43 इंच स्क्रीन स्मार्ट टीवी, 50 इंच बड़े VU स्मार्ट टीवी को भी सेल में डिस्काउंट पर लिया जा सकेगा।
-ऐमजॉन सेल में Westinghouse के स्मार्ट टीवी 7,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे। Westinghouse 80 cm (32 inches) Pi Series HD Ready Smart LED TV (WH32SP17) स्मार्ट टीवी को सेल में 7,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकेगा।
Flipkart पर स्मार्ट टीवी डील
-बात करें फ्लिपकार्ट की तो 32 इंच बड़ा ब्लॉपंक्ट (Bluapunkt) स्मार्ट टीवी बिग बिलियन डेज सेल में 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे। yberSound G2 series 40 इंच बड़े एलईडी स्मार्ट टीवी को कंपनी 15,499 रुपये में उपलब्ध कराएगी। वहीं 43 इंच बड़े 43CSG7105 मॉडल नंबर टीवी को 16,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
-फ्लिपकार्ट पर ब्लॉपंक्ट के 50 इंच बड़े अल्ट्रा एचडी 4K स्मार्ट LED टीवी (50CSGT7022) को 26,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। वहीं 65 इंच बड़े टीवी (65CSGT7024) को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
-वहीं Kodak के 32 इंच बड़े स्मार्ट टीवी को सेल में 10,999 रुपये, 43 इंच टीवी को 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। KODAK 75-inch 4K QLED TV (75MT5044) स्मार्ट टीवी को बिग बिलियन डेज सेल में 74,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
-वहीं Kodak CA PRO series को सेल में 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी के 55 इंच बड़ी स्क्रीन वाले CA PRO Google TV हीरो मॉडल को फेस्टिव सीजन सेल में 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
-Thomson TVs को सेल में 6,999 रुपये की जगह 5,999 रुपये में लिया जा सकेगा। वहीं 32Alpha007BL मॉडल नंबर वाले 32इंच स्मार्ट टीवी को 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में लिया जा सकेगा। जबकि 40Alpha009BL मॉडल नंबर वाले थॉमसन स्मार्ट टीवी को सेल में 15,499 रुपये की जगह 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। 3Alpha005BL मॉडल नंबर वाले टीवी को 15,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में लिया जा सकेगा।
-50OPMAXGT9020 मॉडल नंबर वाले 50 इंच स्क्रीन थॉमसन टीवी को सेल में 27,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में लिया जा सकेगा।
-इसके अलावा सेल में सैमसंग,सोनी, LG, शाओमी, तोशिबा, टीसीएल के स्मार्ट टीवी भी छूट के साथ उपलब्ध होंगे।