बड़ी स्क्रीन वाले ढेरों फोन मौजूद हैं लेकिन क्या आपने कभी ATM कार्ड के साइज वाला 4जी स्मार्टफोन के बारे में सुना है। दरअसल, Mony Mint नामक कंपनी ने एक फोन लॉन्च किया है, जिसका साइज एटीएम कार्ड के बराबर है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर काम करता है और यह कंपनी का अब तक का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन है। इस फोन को वॉलेट व पर्स में भी रखा जा सकेगा, लेकिन इसकी मोटाई भी है। यह फोन मुख्यतः सफर करने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है और यह पूरी दुनिया के 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसकी जानकारी gsmarena वेबसाइट ने दी है।
यह डुअल सिम फोन फाई कॉल्स को भी सपोर्ट करता है, जो विदेश यात्रा करने वाले लोगों के फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एमपी 3 प्लेयर दिया गया है। कंपनी ने एक खास ऑफर के तहत इस फोन की कीमत $100 ( लगभग 7,424 रुपये) है, जो सीमित समय के लिए है, उसके बाद इसकी कीमत $150 (लगभग 11,137 रुपये) है।
Mony Mint specifications
इस स्मार्टफोन में 3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 128 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 1250 एमएमएच की बैटरी दी गई है।
इस छोटे से स्मार्टफोन में साइड पर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जो आवाज कम और ज्यादा करने के काम आते हैं। इसके साथ ही पावर बटन भी नजर आता है। इस पोन में एक USB पोर्ट है।
यह LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह दुनियाभर के 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। Mony Mint में कितने ऐप पहले से इंस्टॉल हैं और यह डुअल सिम स्मार्टफोन होगा। इस 4जी स्मार्टफोन का डिजाइन देखने में आईफोन 12 के जैसा है। इसमें कई अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।